WWE रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी, क्योंकि इसी इवेंट में वो गोल्डबर्ग जैसे महान सुपरस्टार को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन को कई बार वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में हिस्सा बनने का मौका मिला लेकिन वो चैंपियन केवल एक ही बार बन पाए, फिर भी उनका अभी तक का करियर अच्छा ही रहा है।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो शायद फिर कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाएंगेस्ट्रोमैन अक्सर बैकस्टेज से जुड़ी अपने बारे में कई बातें फैंस को बताते आए हैं, जो उन्हें फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक बनाती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम बैकस्टेज में घटित हुईं द मॉन्स्टर अमंग मेन के साथ कुछ घटनाओं से अवगत कराने वाले हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन को रेसलमेनिया मैच के बारे में कुछ घंटे पहले ही बताया गया थाThe world is a crazy place. We’re living in crazy times. I’m honored to face @Goldberg for the Universal Title at #WrestleMania....but he’s still gonnaGET. THESE. HANDS. #ManiaMonster https://t.co/kE1O43ZB7u— Braun Strowman (@BraunStrowman) April 4, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने, लेकिन आपको याद दिला दें कि असली प्लान रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच देना का था, लेकिन रोमन द्वारा अपना नाम वापस लेने के कारण स्ट्रोमैन को इस मैच में जगह मिली थी।Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, "मुझे इवेंट के आयोजन से कुछ घंटे पहले ही उस मैच के बारे में बताया गया था। मैं उस समय फ्लोरिडा में नहीं था, इसलिए मैंने कहा कि मैं वहां कैसे पहुंच पाऊंगा। मुझे बताया गया कि मुझे लेने के लिए एक जेट काफी देर पहले उड़ान भर चुका है।"ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनकी 2020 में WWE में वापसी के बहुत कम चांस हैंअंडरटेकर और रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर भावुक हो गए थेMain event in #MSG @TheGarden with @undertaker and Uce @WWERomanReigns. I’ll never forget the words he said to me that night. #TheLastRide https://t.co/I1QRjnhkEo— Braun Strowman (@BraunStrowman) May 24, 2020अंडरटेकर WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और शायद ही ऐसा कोई रेसलर हो जो उनके साथ रिंग साझा ना करना चाहे। ब्रॉन स्ट्रोमैन का ये सपना जुलाई 2018 में एक MSG शो में पूरा हुआ था।रोमन रेंस और अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर मैच लड़ने के बाद उन्होंने कहा था कि, "इस लम्हे को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। इस मोमेंट का हिस्सा बनकर मुझे अहसास हुआ कि जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है। इतने कम समय में मुझे इतनी सफलता मिल पाई है इसके लिए मैं WWE का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।"