#3 केन का नाम आज कुछ और ही होता
सभी फैंस जानते हैं कि एक सफल सुपरस्टार बनने के लिए इन-रिंग टैलेंट होना बहुत जरुरी है। दर्शकों से कनेक्ट करने के लिए किसी परफ़ॉर्मर में बेहतरीन इन-रिंग क्षमता के साथ उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन, एक अच्छा कैरेक्टर और साथ ही एक अच्छा नाम मिलना बहुत ज़रूरी है।
अगर ग्लेन जैकब्स की बात करे तो उन्होंने अपने करियर के शुरुआती समय में कई सारे कैरेक्टर में नजर आए जिसमें द क्रिसमस क्रीचर और फेक डीजल प्रमुख हैं। लेकिन इन सब कैरेक्टर्स में उन्हें रेसलिंग इंडस्ट्री में वह सफलता नहीं मिली, जब तक उन्होंने 1997 में हुए 'इन योर हाउस: बैड ब्लड' में केन कैरेक्टर के रूप में डेब्यू नहीं किया।
WWE के एक नए डाक्यूमेंट्री ‘That’s Gotta Be Kane' में जैकब्स ने खुलासा किया कि WWE में कई लोग उनके इस नए कैरेक्टर को 'इन्फर्नो' नाम देना चाहते थे लेकिन WWE के प्रोडूसर ब्रूस प्रिचार्ड को 'केन' नाम पसंद आया।