क्राउन ज्वेल 2019 जिसमें शो का पहला मुकाबला ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज़ था। जिसे देखकर सबको लगा कि शो की शुरुआत बहुत ही बढ़िया तरीके से होने जा रही है क्योंकि यह दोनों पहले भी एक दूसरे के खिलाफ UFC में लड़ चुके हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ सबको लग तो रहा था कि ब्रॉक लैसनर ही मुकाबला जीतेंगे लेकिन जिस प्रकार उन्होंने जीता वह रिजल्ट फैंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने रिंग में मैच के दौरान केन को किमुरा लॉक दिया जिसके बाद उन्होंने टैपआउट कर दिया।
डब्लू डब्लू ई (WWE) का अगला बड़ा इवेंट सर्वाइवर सीरिज़ है तो अब यह देखना होगा केन की इस तरह से हार जाने के बाद ब्रॉक लैसनर का अगला दुश्मन कौन होगा। सर्वाइवर सीरीज में तो चैंपियन बनाम चैंपियन का ही मुकाबला होगा। इस आर्टिकल में उससे आगे की सोची गयी है और आने वाले समय में यह 5 सुपरस्टार्स है जो ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मुकाबले के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, निकाली भड़ास
#5 रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर के बीच की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। स्मैकडाउन से ब्रॉक लैसनर ने नाता तोड़ लिया है और वो अब रॉ में चले गए हैं। रॉ में मिस्टीरियो हैं और लैसनर ने साफ किया है कि वो उनसे बदला लेंगे।
रे मिस्टीरियो अपने बेटे पर हुए हमले के बाद काफी गुस्सा हैं। ब्रॉक और मिस्टीरियो के बीच स्टोरीलाइन पहले से बनी हुई है और इन दोनों के बीच का मुकाबला रेसलमेनिया में भी हो सकता है। यह मुकाबला WWE फैंस जरूर देखना चाहेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 टायसन फ्यूरी
थोड़े समय पहले स्पोर्टसकीड़ा के गैरी कैसीडी ने टायसन फ्यूरी से बात की थी। जिसमें टायसन से पूछा गया था कि अगर वह WWE में एक और मैच लड़ेंगे तो वह किसके खिलाफ लड़ना चाहेंगे। फ्यूरी ने कहा था कि वह ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहेंगे लेकिन उन्होंने उसी समय यह भी कहा था कि वह इस मैच के बाद बॉक्सिंग में वापस चले जाएंगे।
अगर इन दोनों के बीच मुकाबला होने से कंपनी को फायदा हो सकता है तो शायद विंस मैकमैहन यह मुकाबला ज़रूर करवाएंगे।
#3 रोमन रेंस
रोमन रेंस कुछ समय से टाइटल पिक्चर से दूर रखे गए है लेकिन वह फिर भी कंपनी के लिए टॉप पर हैं। रोमन रेंस पहले भी बहुत बार ब्रॉक लैसनर से लड़ चुके हैं। जब दो बड़े सुपरस्टार्स जो एक तरह से कंपनी का चेहरा है वो पीपीवी के मेन इवेंट में मुकाबला लड़ेंगे तो इससे कंपनी को ही फायदा होगा। अब ये मैच तभी संभव हैं जब रोमन रेंस को विंस रॉ में भेज दे। लैसनर अब रॉ का हिस्सा हो गए हैं और रेंस स्मैकडाउन का।
#2 बिग ई
यह बात तो सही है कि रोमन रेंस के स्टार बनने से पहले बिग ई ही शो का फेस बनने जा रहे थे। बिग ई के पास फैंस का सपोर्ट भी है उनके पास रिंग में अच्छा परफॉर्म करने के लिए टैलेंट भी है। हाल ही में खबर भी आई थी कि न्यू डे विलन के किरदार में बदलने वाली है। अब जब ज़ेवियर वुड्स शो में नहीं है और कोफी किंगस्टन भी टॉप कार्ड के मुक़ाबलों में हिस्सा ले रहे हैं तो बिग ई के लिए यही सही मौका है टाइटल पिक्चर में आने का।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर पहले भी एक-दूसरे का बहुत बार आमना-सामना कर चुके हैं। हाल ही में ब्रॉन क्राउन ज्वेल में टायसन फ्यूरी के खिलाफ हारे हैं। फ्यूरी तो एक स्क्रिप्टिड मैच में हार नहीं सकते थे इसलिए स्ट्रोमैन को हारना पड़ा। जिसका फल उन्हें ज़रूर मिलना चाहिए।