अब जबकि, रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में केवल दो हफ्ते रह गए हैं इसलिए WWE ने शोज ऑफ शोज के लिए अधिकतर मैचों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, WrestleMania 37 के जरिए 13 महीनों बाद WWE में लाइव ऑडियंस की वापसी होने जा रही है। WWE इस बड़े इवेंट के लिए अभी तक 11 मैचों की घोषणा कर चुकी है और कंपनी यह भी खुलासा कर चुकी है कि कौन से मैच WrestleMania के पहले और कौन से मैच दूसरे दिन होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE स्टार्स जो WrestleMania में अपना पहला मैच हार गए थे
हालांकि, अभी तक इस पीपीवी का मैच कार्ड पूरी तरह फाइनल नहीं हुआ है और इसके मैच कार्ड में अभी भी कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता दें, कुछ मैचों में स्टिपुलेशन जोड़ा जा सकता है जबकि कुछ मैचों में और भी सुपरस्टार्स को शामिल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े बदलाव का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania 37 के मैच कार्ड में देखने को मिल सकते हैं।
5- WWE WrestleMania 37 में मैचों में पहले और दूसरे दिन बदल दिया जा सकता है
WWE हमेशा से ही अपने पीपीवी में अंतिम समय में बदलाव करने के लिए जानी जाती है। इसलिए हमें हैरान नहीं होना चाहिए अगर कंपनी मैचों को शो के पहले दिन से हटाकर दूसरे दिन या दूसरे दिन से हटाकर पहले दिन कर सकती है। WrestleMania 37 के मैच कार्ड में बैलेंस की जरूरत है और शो के दोनों दिन बराबर स्टार पॉवर और क्वालिटी की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: ऐज को लेकर कंपनी की बढ़ी चिंता, टॉप सुपरस्टार ने रिटायमेंट प्लान का खुलासा किया
हालांकि, दोनों दिनों का मैच कार्ड लगभग संतुलित लग रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि न्यू डे vs एजे स्टाइल्स & ओमोस के मैच को दूसरे कराना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले दिन बैड बनी अपना इन-रिंग डेब्यू करने वाले हैं इसलिए WWE को ओमोस का डेब्यू दूसरे दिन के लिए बचाकर रखना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE विमेंस स्टार शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania 37 में असुका vs रिया रिप्ली के मैच का हिस्सा बनाया जा सकता है
शार्लेट फ्लेयर के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से WWE WrestleMania 37 का हिस्सा बनने पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, शार्लेट फ्लेयर के मंगेतर एंड्राडे का मानना है कि शार्लेट 4 दिनों के अंदर पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी और इसका मतलब यह है कि वह समय पर WWE में वापसी कर लेंगी।
आपको बता दें, रिया रिप्ली द्वारा असुका को WrestleMania 37 में मैच के लिए चैलेंज करने से पहले शार्लेट, असुका के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करती थी। इसलिए संभव है कि शार्लेट को WrestleMania 37 में असुका vs रिया रिप्ली के मैच में शामिल किया जा सकता है।
3- WWE WrestleMania में कई मैचों को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच बना सकती है
WrestleMania में हमेशा से ही अलग-अलग तरह के मैच देखने को मिले हैं। इस साल शोज ऑफ शोज में रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन के रूप में स्टार पॉवर मैच देखने को मिलने वाला है। वहीं, सैथ रॉलिंस vs सिजेरो के रूप में क्वालिटी मैच देखने को मिलने वाला है।
हालांकि, इस पीपीवी में कुछ ऐसे भी मैच होने जा रहे हैं जिन्हें रोमांचक बनाने के लिए स्टिपुलेशन जोड़ा जा सकता है। उदाहरण के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेन मैकमैहन का मैच नो फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच बनाया जा सकता है, वहीं, अपोलो क्रूज vs बिग ई के मैच को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच बनाया जा सकता है।
2- WrestleMania 37 में बैड बनी vs द मिज का मैच टैग टीम मैच बनाया जा सकता है
शुरूआत में बैड बनी के WWE सुपरस्टार डैमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर WrestleMania 37 में द मिज & जॉन मॉरिसन का सामना करने की अफवाह थी। हालांकि, WWE बैड बनी vs द मिज के बीच सिंगल्स मैच बुक कर चुकी है और खबर है कि प्रीस्ट, जॉन मॉरिसन आंशिक रूप से चोटिल हैं।
यही कारण है कि WWE को WrestleMania 37 के मिज vs बैड बनी के बीच सिंगल्स मैच की घोषणा करना पड़ा। हालांकि, अगर डैमियन प्रीस्ट और जॉन मॉरिसन सही समय पर ठीक हो जाते हैं तो WWE इस मैच को टैग टीम मैच में तब्दील कर सकती है।
1- WrestleMania 37 में द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन के बीच सिनेमैटिक मैच देखने को मिल सकता है
रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड के स्टोरीलाइन को WWE फैंस के अनुपस्थिति का काफी फायदा मिला है और इस वजह से इस स्टोरीलाइन के दौरान कुछ सुपरनैचुरल सैगमेंट्स देखने को मिले थे। हालांकि, WWE इस तरह की सुपरनैचुरल चीजें लाइव ऑडियंस के सामने नहीं करा सकती है।
यही कारण है कि WWE WrestleMania 37 में सिनेमैटिक मैच कराने का फैसला कर सकती है ताकि मैच के दौरान सुपरनैचुरल चीजें देखने को मिल सके। संभव है कि यह फायरफ्लाई फनहाउस मैच हो सकता है या फिर कंपनी किसी नए तरह का सिनेमैटिक मैच कराने का फैसला कर सकती है।