ब्रॉक लैसनर रेसलिंग बिजनेस का बड़ा नाम हैं। हालांकि WWE से वो अभी बाहर चल रहे हैं। रेसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें हराया था, तभी से वो गायब है। उनकी वापसी कब और कैसे होगी ये किसी को साफ नहीं है लेकिन फैंस सोच रहे हैं कि वापसी के बाद वो किसके खिलाफ मैच लड़ेंगे। इस लिस्ट में हम उन अभी के 5 सुपरस्टार्स की बात करने जा रहे हैं जो ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहते हैं।WWE सुपरस्टार जैफ हार्डीजैफ हार्डीये नाम सुनकर आपको हैरानी जरुर होगी लेकिन ये सच है कि जैफ हार्डी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। जैफ और ब्रॉक लैसनर का WWE में इतिहास पुराना रहा है। लैसनर ने अपना पहला मैच जैफ हार्डी के खिलाफ लड़ा था जिसमें ब्रॉक जीते थे। उसके बाद से दोनों कभी भी एक साथ रिंग को शेयर नहीं कर पाए हैं। जैफ बोल चुके हैं कि वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ना चाहते हैं।WWE के युवा सुपरस्टार मैट रिडलमैट रिडलब्रॉक लैसनर को बार बार परेशान करने वाले मैट रिडल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मैट रिडल ने काफी बार बोला है कि वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। इतना ही नहीं मैट ने ये भी कहा था कि वो ब्रॉक लैसनर को WWE से रिटायर करना चाहते हैं। हालांकि ब्रॉक लैसनर साफ कर चुके हैं कि वो मैट के साथ काम नहीं कर सकते हैं।In a new interview w/ @JeremyBorash, @SuperKingofBros talks more about wanting to retire Brock Lesnar. "I don't like the respect that he shows & I don't like the workrate that he puts out. That's just my personal opinion. I think he's capable of more."https://t.co/c6iyspw805 pic.twitter.com/kJ79kducP8— Ryan Satin (@ryansatin) February 21, 2019ये भी पढ़ें-3 धमाकेदार चीज़ें जो इस हफ्ते की WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिली