# अंडरटेकर बनाम स्टिंग
WCW की बात करें या WWE की, अंडरटेकर और स्टिंग का किरदार किसी भी रेसलिंग फैन को डराने के लिए काफी था। जब विंस मैकमैहन ने WCW को खरीदा तो कयास लगाए जाने लगे थे कि वो स्टिंग को भी कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सालों के इंतज़ार के बाद स्टिंग ने साल 2014 में अपना WWE डेब्यू किया, इसी के साथ उम्मीद की जाने लगी थी कि अब तो उन्हें स्टिंग और द डैडमैन की भिड़ंत देखने को मिलेगी। अंडरटेकर के बजाय उन्हें ट्रिपल एच के साथ फ्यूड में शामिल किया गया और इस दुश्मनी की समाप्ति स्टिंग की हार के साथ हुई थी।
अब स्टिंग को रिटायर हुए करीब 5 साल बीत चुके हैं और गर्दन की चोट के कारण अब वो कभी वापसी नहीं करेंगे। स्टिंग बनाम अंडरटेकर मैच के होने का सबसे बड़ा कारण यह था कि विंस मैकमैहन इसके प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में पुरुष रेसलर्स ने किया महिला रेसलर्स पर हमला