रैसलमेनिया 35 अब इतिहास का हिस्सा बन गया है और इस दौरान कंपनी ने अपने काम से ये साबित कर दिया कि लंबे और बड़े शोज़ के दौरान भी वो एक अच्छा काम कर सकती है। इस साल का शो सबसे बड़ा था, लेकिन ये इकलौती बात नहीं हैं जो इस शो को बेहतरीन बनाती है क्योंकि ना केवल एक टाइटल मैच ने इसे शुरू किया, लेकिन पहली बार फीमेल रैसलर्स के टाइटल मैच ने इस शो को खत्म किया।इस मैच के दौरान काफी ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिला और भले ही बहुत लोगों को इसके परिणाम से हैरानी हुई क्योंकि कुछ को नहीं लगा कि रोंडा राउजी के कंधें ज़मीन पर थे, लेकिन इसी वजह से रोंडा और बैकी के बीच एक मैच आनेवाले समय में होगा।इस डिवीज़न और मैच के अलावा ये हैं वो मैच जो आनेवाले समय में हो सकते हैं:#5 सीएम पंक बनाम शेन मैकमैहनसीएम पंक और WWE के बीच स्थिति उतनी अच्छी नहीं है, लेकिन हाल फिलहाल में उन्होंने रैसलिंग को लेकर एक शो में बात की। इस दौरान उन्होंने शेन मैकमैहन के द्वारा उनका कैचफ्रेज़ इस्तेमाल किए जाने की बात कही, लेकिन ये भी कहा कि वो ये समझते हैं कि कोफ़ी को मौके मिलना एक अच्छी खबर है। पंक का MMA में प्रदर्शन खराब रहा है, और उन्हें शायद ही वहां मौका मिले, साथ ही उनका एक्टिंग करियर भी कोई ख़ास नहीं रहा है।हाल में उन्होंने एक इंडिपेंडेंट फिल्म 'गर्ल ऑन थर्ड फ़्लोर' की शुरुआत की है, लेकिन जॉन सीना या रॉक की तरह ना तो उनमें हुनर है ना ही उनके इतने फॉलोवर्स हैं कि वो करियर इतना हिट हो। आशा है कि जल्द ही इन दोनों के बीच एक मैच देखने को मिले, और अगर ऐसा होता है तो काफी अच्छा एक्शन होगा।There were a lot of big moments at #WrestleMania last night. Luckily we had @CMPunk in-studio to give us his thoughts on the event. #WWE pic.twitter.com/FHA1WS2Xka— Sauce & Shram (@SauceAndShram) April 8, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं