रैसलमेनिया 35 अब इतिहास का हिस्सा बन गया है और इस दौरान कंपनी ने अपने काम से ये साबित कर दिया कि लंबे और बड़े शोज़ के दौरान भी वो एक अच्छा काम कर सकती है। इस साल का शो सबसे बड़ा था, लेकिन ये इकलौती बात नहीं हैं जो इस शो को बेहतरीन बनाती है क्योंकि ना केवल एक टाइटल मैच ने इसे शुरू किया, लेकिन पहली बार फीमेल रैसलर्स के टाइटल मैच ने इस शो को खत्म किया।
इस मैच के दौरान काफी ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिला और भले ही बहुत लोगों को इसके परिणाम से हैरानी हुई क्योंकि कुछ को नहीं लगा कि रोंडा राउजी के कंधें ज़मीन पर थे, लेकिन इसी वजह से रोंडा और बैकी के बीच एक मैच आनेवाले समय में होगा।
इस डिवीज़न और मैच के अलावा ये हैं वो मैच जो आनेवाले समय में हो सकते हैं:
#5 सीएम पंक बनाम शेन मैकमैहन
सीएम पंक और WWE के बीच स्थिति उतनी अच्छी नहीं है, लेकिन हाल फिलहाल में उन्होंने रैसलिंग को लेकर एक शो में बात की। इस दौरान उन्होंने शेन मैकमैहन के द्वारा उनका कैचफ्रेज़ इस्तेमाल किए जाने की बात कही, लेकिन ये भी कहा कि वो ये समझते हैं कि कोफ़ी को मौके मिलना एक अच्छी खबर है। पंक का MMA में प्रदर्शन खराब रहा है, और उन्हें शायद ही वहां मौका मिले, साथ ही उनका एक्टिंग करियर भी कोई ख़ास नहीं रहा है।
हाल में उन्होंने एक इंडिपेंडेंट फिल्म 'गर्ल ऑन थर्ड फ़्लोर' की शुरुआत की है, लेकिन जॉन सीना या रॉक की तरह ना तो उनमें हुनर है ना ही उनके इतने फॉलोवर्स हैं कि वो करियर इतना हिट हो। आशा है कि जल्द ही इन दोनों के बीच एक मैच देखने को मिले, और अगर ऐसा होता है तो काफी अच्छा एक्शन होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 न्यू डे ट्रिपल थ्रेट
न्यू डे के बिग इ ने हाल में गोरिल्ला पोजीशन से बात की और इस दौरान उन्होंने ये बात कही कि वो ये समझते हैं कि फैंस भी अब टीम को टूटते हुए देखना चाहते हैं और हम उनकी भावनाओं को समझते हैं क्योंकि एक समय के बाद कोई भी टीम टूट जाती है। हम पहले nWo की तरह होना चाहते थे लेकिन शायद मज़ाकिया लहजा हमारे लिए काम कर रहा है।
वैसे कई फैंस ये सोच रहे थे कि रैसलमेनिया प्री-शो में शायद कोफ़ी पर टीम के साथियों के द्वारा वार हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि जब कोफ़ी किंग्सटन ने WWE टाइटल जीता तो उनके साथ सेलिब्रेट करने के लिए उनकी टीम के दोनों साथी भी थे, पर भला ये कबतक होगा? जब बात टीम को तोड़ने और पैसे की हो तो बेहतरीन से बेहतरीन टीम टूटती हैं। ये वीडियो इस बात को समझाने के लिए काफी है।
#3 4 हॉर्सविमेन बनाम 4 हॉर्सविमेन
वैसे हम सबको रोंडा बनाम बैकी मैच की उम्मीद है, लेकिन कंपनी कुछ बेहद बड़े की प्लानिंग कर रही हैं, क्योंकि एक तरफ हैं रोंडा राउजी, मरीना शफीर, शायना बैजलर, और जेसामीन ड्यूक तो वहीँ दूसरी तरफ हैं बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बेली। इन चारों के अंदर काफी हुनर है, जबकि रोंडा की टीम के सभी साथी प्रोफेशनल रैसलिंग का हाल में हिस्सा बने हैं और अपने क्राफ्ट को अच्छा कर रहे हैं।
इन दो टीम्स के बीच एक मैच की झलक हमें 2017 मे यंग क्लासिक में देखने को मिली थी, जब रोंडा और बैकी की टीम्स आमने सामने थीं। उस समय रोंडा ने ये कहा था कि जगह आप चुन लीजिएगा। हो सकता है कि कंपनी रोंडा की वापसी का इंतज़ार कर रही हो और उसके बाद इस लड़ाई को देखने का मौका मिले। ये मैच काफी ज़बरदस्त होगा।
#2 रोमन रेंस बनाम द रॉक
रोमन रेंस और द रॉक भाई हैं, और भले ही 2015 के रॉयल रंबल के बाद फैंस 'द बिग डॉग' से नाराज़ हो गए हो और उन्हें बू कर रहे हों, द रॉक ने आकर ना सिर्फ अपने भाई को विजेता बताया, बल्कि उनका हाथ उठाकर इस बात का अभिवादन भी किया।
इस साल की रैसलमेनिया के दौरान इन दोनों के बीच एक मैच की उम्मीद थी लेकिन चूँकि रोमन की ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) वाली खबर आ गई, तो कंपनी को अपने प्लान बदलने पड़े। वैसे इन दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है और आनेवाले समय में एक कहानी के दौरान इसे देखने को मिलेगा, लेकिन क्या वो मैच रैसलमेनिया 36 में देखने को मिलेगा, खासकर इसलिए क्योंकि वो दोनों के घर फ्लोरिडा में होगा। इन दोनों के अंदर हुनर है कि ये किसी भी लड़ाई को अच्छा कर दें तो क्या इसकी शुरुआत जल्द ही देखने को मिलेगी।
#1 अंडरटेकर बनाम स्टिंग
इस मैच को लेकर ना सिर्फ हम उत्सुक हैं बल्कि खुद स्टिंग भी इस मैच के लिए ही रिटायरमेंट से बाहर आना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि हम दोनों की उम्र काफी है, लेकिन अंडरटेकर से रैसलिंग के लिए मैं किसी भी चीज़ पर ध्यान नहीं दूंगा। रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में हमने अंडरटेकर को वापस देखा, और वो अब भी रैसलिंग करना चाहते हैं।
ये एक अच्छी खबर है क्योंकि दोनों ना सिर्फ रिंग में बल्कि अपने प्रोमोज से भी फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं। इतने सालों के अनुभव के बाद ये बात तो तय है कि दोनों ज़बरदस्त काम करेंगे और चूँकि इसको लेकर चारों तरफ उत्सुकता होगी तो कंपनी उससे फायदा उठा सकती है। सोचिए अगर स्टिंग कहीं से भी आ जाएं या फिर वो कुछ ऐसा करें जिसकी उम्मीद ही ना हो तो क्या होगा।