5 Elimination Chamber मैच विजेता जिन्हें वर्तमान समय में WWE में कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है 

WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और शायना बैजलर अपने करियर के दौरान Elimination Chamber मैच जीत चुके हैं
WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और शायना बैजलर अपने करियर के दौरान Elimination Chamber मैच जीत चुके हैं

WWE Elimination Chamber 2022 अगला बड़ा इवेंट है और इस इवेंट का आयोजन अब से कुछ दिनों बाद 19 फरवरी को सऊदी अरब में होने जा रहा है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 इवेंट के लिए अब तक 7 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs गोल्डबर्ग (Goldberg) का ड्रीम मैच भी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इस इवेंट में दो Elimination Chamber मैच भी होने वाले हैं।

एक एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप डिफेंड की जानी है जबकि दूसरे मैच के विजेता को WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। WWE में वर्तमान समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो Elimination Chamber विजेता रह चुके हैं और इनमें से कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें इस वक्त साधारण बुकिंग दी जा रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 Elimination Chamber मैच विजेता का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें वर्तमान समय में WWE में कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है।

5 & 4- WWE में वर्तमान समय में Elimination Chamber मैच विजेता बिग ई और कोफी किंग्सटन को कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है

youtube-cover

बिग ई & कोफी किंग्सटन ने साल 2015 में टैग टीम Elimination Chamber मैच में अपना टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। हालांकि, Elimination Chamber मैच के अंदर टाइटल्स डिफेंड करना काफी मुश्किल होता है लेकिन बिग ई & कोफी किंग्सटन यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो बिग ई और कोफी किंग्सटन SmackDown में टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं।

बिग ई कुछ समय पहले तक मेन इवेंट पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन उनके WWE चैंपियनशिप हारने के बाद उन्हें Raw से SmackDown में भेजकर टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बना दिया गया है। बिग ई के पार्टनर कोफी किंग्सटन को भी इस वक्त कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है और पिछले हफ्ते हुए टैग टीम मैच में उन्हें पिन होना पड़ा था। उम्मीद है कि इन दोनों सुपरस्टार्स को आने वाले समय में बेहतर तरीके से बुक किया जाएगा।

3- WWE सुपरस्टार शायना बैजलर

youtube-cover

WWE सुपरस्टार शायना बैजलर से Elimination Chamber 2020 मैच में डोमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। इस मैच में एंट्री करने के बाद शायना ने अकेले ही सभी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए Elimination Chamber मैच जीत लिया था। हालांकि, डोमिनेंट सुपरस्टार होने के बावजूद भी वर्तमान समय में शायना बैजलर को कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है।

बता दें, पिछले साल Raw में शायना बैजलर को एक बार फिर डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप बुकिंग मिलना शुरू हुआ था। हालांकि, ड्राफ्ट में SmackDown में भेजे जाने के बाद उनके पुश पर रोक लगा दी गई और वर्तमान समय में ब्लू ब्रांड में उनका ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

2- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स

youtube-cover

साल 2019 में पहले विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए टैग टीम Elimination Chamber मैच देखने को मिला था। WWE सुपरस्टार्स साशा बैंक्स और बेली यह मैच जीतकर पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। वर्तमान समय की बात की जाए तो बेली ब्रेक पर हैं और वहीं, साशा बैंक्स को इस वक्त कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है।

बता दें, Royal Rumble 2022 से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में साशा बैंक्स की वापसी देखने को मिली थी और इसके बाद वो विमेंस रंबल मैच में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दी थीं। हालांकि, साशा इस मैच से काफी जल्दी एलिमिनेट हो गई थीं और इसके बाद से ही उन्हें ब्लू ब्रांड में इस्तेमाल नहीं किया गया है।

1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर ने पिछले साल Elimination Chamber मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच में मैकइंटायर से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और उन्होंने दो एलिमिनेशन करके मैच जीतते हुए अपनी WWE चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की थी। वहीं, वर्तमान समय में ड्रू मैकइंटायर को खास बुकिंग नहीं दी जा रही है और इस वक्त वो मैडकैप मॉस & हैप्पी कॉर्बिन के साथ फिउड का हिस्सा हैं।

मैकइंटायर का इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ काफी समय से फिउड जारी है और मैकइंटायर इस साल होने जा रहे Elimination Chamber इवेंट में मैडकैप मॉस का सामना करने जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर को किसी बड़े फिउड में शामिल होने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications