WWE Elimination Chamber 2022 अगला बड़ा इवेंट है और इस इवेंट का आयोजन अब से कुछ दिनों बाद 19 फरवरी को सऊदी अरब में होने जा रहा है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 इवेंट के लिए अब तक 7 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs गोल्डबर्ग (Goldberg) का ड्रीम मैच भी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इस इवेंट में दो Elimination Chamber मैच भी होने वाले हैं।एक एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप डिफेंड की जानी है जबकि दूसरे मैच के विजेता को WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। WWE में वर्तमान समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो Elimination Chamber विजेता रह चुके हैं और इनमें से कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें इस वक्त साधारण बुकिंग दी जा रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 Elimination Chamber मैच विजेता का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें वर्तमान समय में WWE में कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है।5 & 4- WWE में वर्तमान समय में Elimination Chamber मैच विजेता बिग ई और कोफी किंग्सटन को कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही हैबिग ई & कोफी किंग्सटन ने साल 2015 में टैग टीम Elimination Chamber मैच में अपना टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। हालांकि, Elimination Chamber मैच के अंदर टाइटल्स डिफेंड करना काफी मुश्किल होता है लेकिन बिग ई & कोफी किंग्सटन यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो बिग ई और कोफी किंग्सटन SmackDown में टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं।WWE@WWEWhat a win for The Lethal Lovers, #LosLotharios! #SmackDown @AngelGarzaWwe @humberto_wwe6:59 AM · Feb 12, 20221082222What a win for The Lethal Lovers, #LosLotharios! 😮#SmackDown @AngelGarzaWwe @humberto_wwe https://t.co/dxH6Ruqj0qबिग ई कुछ समय पहले तक मेन इवेंट पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन उनके WWE चैंपियनशिप हारने के बाद उन्हें Raw से SmackDown में भेजकर टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बना दिया गया है। बिग ई के पार्टनर कोफी किंग्सटन को भी इस वक्त कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है और पिछले हफ्ते हुए टैग टीम मैच में उन्हें पिन होना पड़ा था। उम्मीद है कि इन दोनों सुपरस्टार्स को आने वाले समय में बेहतर तरीके से बुक किया जाएगा।