WWE Extreme Rules 2020: 5 कारण क्यों ओटिस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए 

ब्रॉन स्ट्रोमैन & ओटिस
ब्रॉन स्ट्रोमैन & ओटिस

WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स के शुरू होने में लगभग एक हफ्ता समय रह गया है और आपको बता दें, इस पीपीवी के लिए स्मैकडाउन की तरफ का मैच कार्ड ज्यादा रोमांचक नहीं लग रहा है। अगर ब्लू ब्रांड की तरफ से इस पीपीवी में होने जा रहे मुकाबलों की बात करे तो बेली, निकी क्रॉस के खिलाफ अपना स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रही हैं, वहीं यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) एक नॉन टाइटल मैच में ब्रे वायट का सामना करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 8 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रे वायट का मैच एक बेहतरीन मैच साबित हो सकता है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच का रिजल्ट दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं करेगा। हालांकि, अगर ओटिस इस पीपीवी में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट स्ट्रोमैन पर कैश इन करके नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो फैंस के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों एक्सट्रीम रूल्स में ओटिस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए।

5.ओटिस एक करिश्माई WWE सुपरस्टार हैं

ओटिस
ओटिस

इस बात में कोई शक नहीं है कि ओटिस एक करिश्माई WWE सुपरस्टार हैं और जब भी स्क्रीन पर होते हैं तो ऐसा कुछ जरूर करते हैं जिससे सभी दर्शकों की निगाहें उनपर चली जाती है। यही नहीं, सुपरस्टार्स से घिरे होने के बावजूद भी ओटिस लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहते हैं।

वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन भले ही बड़े WWE सुपरस्टार हैं लेकिन उनमें ओटिस की तरह फैंस को आकर्षित करने की क्षमता नहीं है और WWE भी उसी सुपरस्टार को ज्यादातर चैंपियन बनाती है जो दर्शकों को आकर्षित करने की काबिलियत रखता हो। यही कारण है कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ओटिस को अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए।

4.WWE स्मैकडाउन में बदलाव की जरूरत है

पिछले कुछ समय में स्मैकडाउन के एपिसोड्स कुछ खास नहीं रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त WWE के ब्लू ब्रांड में बड़े बदलाव की जरूरत है। इस वक्त स्मैकडाउन में कोई खास स्टोरीलाइन नहीं जारी है और खासकर, ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर पूरा रन ब्रे वायट के साथ फ्यूड पर निर्भर है। अगर स्मैकडाउन के हाल ही के समय के सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइन के बारे में बात की जाए तो यह स्टोरीलाइन ओटिस & मैंडी रोज पर फोकस था।

यह चीज साबित करती है कि WWE ओटिस के साथ कई बेहतरीन स्टोरीलाइन तैयार कर सकता है। यही कारण है कि अगर ओटिस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो वह स्मैकडाउन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

3.WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के साथ हुए फ्यूड को छोड़कर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्रे वायट के साथ फ्यूड फैंस को काफी पसंद आया था, हालांकि, इसके बाद मिज & मॉरिसन के साथ हुआ उनका फ्यूड कुछ खास नहीं था। शायद यही कारण है कि WWE को ब्रे वायट को वापस ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड में लाना पड़ा। WWE के साथ समस्या यह है कि वह इस वक्त द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बना सकती क्योंकि इस वक्त ब्लू ब्रांड में उन्हें चैलेंज करने वाला कोई नहीं है।

यही कारण है कि एक्सट्रीम रूल्स में ओटिस को अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने की जरूरत है।

2.इस वक्त WWE स्मैकडाउन में ओटिस से बढ़िया कोई विकल्प नहीं है

रोमन रेंस के कोरोना महामारी के कारण WWE से ब्रेक लेने के कारण स्मैकडाउन को काफी नुकसान हुआ है और देखा जाए तो इस वक्त WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के चैलेंजर के लिए स्मैकडाउन में काफी कम विकल्प मौजूद हैं। एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन ही इस वक्त दो मेन इवेंट स्टार बचे हैं जिनसे स्ट्रोमैन फ्यूड कर सकते हैं। हालांकि, एजे स्टाइल्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन होने के नाते इस वक्त दूसरे फ्यूड में वयस्त हैं और वहीं मिस्टर मनी इन द बैंक ओटिस से पहले डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका देना ओटिस के साथ नाइंसाफी होगी।

इसलिए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ओटिस को अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने की जरूरत है।

1.ओटिस के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर कई स्टोरीलाइंस तैयार की जाती है

ओटिस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने का फायदा यह है कि WWE उन्हें कई तरह के फ्यूड्स में इस्तेमाल कर सकता है। कुछ समय पहले जब ओटिस, डॉल्फ जिगलर के साथ फ्यूड का हिस्सा थे तो यह फ्यूड फैंस को काफी पसंद आया था। यही नहीं, अगर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ओटिस, बैरन कॉर्बिन जैसे किसी हील सुपरस्टार के साथ फ्यूड में आते हैं तो यह काफी बेहतरीन फ्यूड साबित हो सकता है।

इसके अलावा ओटिस के साथी टकर अगर ओटिस के चैंपियन बनने के बाद उनके साथ फ्यूड में आ जाते हैं तो यह फ्यूड भी दर्शकों को काफी पसंद आएगा।

Quick Links