इस हफ्ते WWE के टॉप शो रॉ(Raw) का एक धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला जहां कई सारे मैचों के होने के साथ-साथ कई नए दावेदार सामने आए। इसके अलावा WWE ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए अपना बिल्ड-अप जारी रखा। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते रॉ में काफी सारी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम ऐसे 8 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक वक्त बैकस्टेज नापसंद किया जाता था
8.WWE एक्सट्रीम रूल्स में रे मिस्टीरियो अपना मैच हार जाएंगे?
इस हफ्ते राॅ में सैथ राॅलिंस vs केविन ओवेंस का रेसलमेनिया रिमैच देखने को मिला और आपको बता दें, एलिस्टर ब्लैक, डोमिनिक और रे मिस्टीरियो इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद थे। शायद यही कारण है कि मैच के दौरान रॉलिंस की चतुराई ज्यादा काम नहीं आई और ओवेंस ने स्टनर लगाकर यह मैच जीत लिया।
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि रॉलिंस को पिछले कुछ समय में ज्यादातर बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन ऐसा लग रहा है कि एक्सट्रीम रूल्स में होने जा रहे आय फॉर आय मैच में वह मिस्टीरियो के आंखों को बुरी तरह चोटिल कर मैच जीत जाएंगे। इस प्रकार, मिस्टीरियो कुछ वक्त के लिए WWE से बाहर हो जाएंगे और उनके बेटे डोमिनिक को पूरी तरह WWE प्रोगामिंग का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है।
7.बॉबी लैश्ले का WWE Raw में दबदबा
इस हफ्ते राॅ में भी बॉबी लैश्ले का दबदबा जारी रहा जहां उन्होंने इस हफ्ते शो में हुए मैच में रिकोशे को बुरी तरह हराया। वहीं उनके मैनेजर MVP ने इस हफ्ते भी सेड्रिक एलेक्जेंडर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश की लेकिन वह एक बार फिर नाकाम रहे। आपको बता दें, MVP एक्सट्रीम रूल्स में अपोलो क्रूज के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं लेकिन वह शायद ही इस मैच में क्रूज को हरा पाएंगे और इसके बाद लैश्ले, क्रूज के साथ फ्यूड में आ सकते हैं।
इसके अलावा अगर लैश्ले लंबे वक्त तक रॉ में अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है।