WWE सुपरस्टार्स को साल भर में 300 दिन काम करना पड़ता है और यही कारण है कि कई बार साथी सुपरस्टार्स के साथ उनकी दोस्ती काफी मजबूत हो जाती है़। इसके अलावा ऐसा भी देखा गया है कि पर्सनल फ्यूड्स के दौरान भी दो सुपरस्टार्स के बीच दोस्ती हो जाती है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिएइतने सालों के दौरान यह बात जगजाहिर हो चुकी है जो WWE सुपरस्टार्स ऑफ-स्क्रीन काफी अच्छे दोस्त होते हैं, ऑन-स्क्रीन वे मिलकर काफी अच्छा फ्यूड दे सकते हैं। इस साल की शुरुआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच काफी रोचक फ्यूड देखने को मिली थी और हाल ही में संपन्न हुए हैल इन ए सेल में दो और दोस्त साशा बैंक्स & बेली ने भी काफी अच्छा मैच दिया था।WWE में दोस्ती काफी लंबे समय तक टिकती है और सोशल मीडिया के युग में यह बात पता लगाना काफी आसान हो गया है कि कौन-से WWE सुपरस्टार आपस में दोस्त हैं। इस आर्टिकल में हम आपको WWE की 5 ऐसी फ्रेंडशिप के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा।5- WWE स्टार्स ब्रॉन स्ट्रोमैन & रेचल गोंजेलेज़ View this post on Instagram I don’t know what’s stronger. Our friendship or her heels lol!!! If you don’t know who she is. You will trust me!!!!! #TheChingona #StrongLikeBull #IFeelBadForTheWomensDivision #WWE #NXT A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Apr 8, 2020 at 7:56am PDTरेचल गोंजेलेज़ ने पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के खिलाफ फ्यूड में आकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। हालांकि, द हैलवीन हैवक में रेचल को रिया रिप्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन रेचल ने इस मैच के दौरान साबित कर दिया कि उनसे उलझना खतरे से खाली नहीं है।ये भी पढ़ें: 4 मौके जब फैंस WWE सुपरस्टार द रॉक पर जमकर बरसेपिछले कुछ हफ्तों में रेचल गोंजालेज को एक ताकतवर विमेंस सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है और शायद यही कारण है कि वह ब्रॉन स्ट्रोमैन से दोस्ती कर पाई। रेचल और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों के ही शारीरिक बनावट में इस साल काफी बदलाव देखने को मिला है और रेचल ने इस दौरान उनकी मदद करने के लिए स्ट्रोमैन को धन्यवाद भी दिया।यही नहीं, स्ट्रोमैन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट की जिसमें रेचल ने उन्हें अपने कंधे पर उठा रखा है और यह चीज दर्शाती है कि इन दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है।