WWE सुपरस्टार्स आम दिनों में साल में करीब 300 दिन अपने साथी सुपरस्टार्स के साथ बिताते हैं इसलिए सुपरस्टार्स आपस में अच्छे दोस्त बन जाते हैं। काफी वयस्त शेड्यूल होने की वजह से सुपरस्टार्स का बोर होना ज्यादा बड़ी बात नहीं है और इस वजह से सुपरस्टार्स कई बार अपने साथी रेसलर के साथ प्रैंक करने का फैसला करते हैं। सोशल मीडिया के सामने आने की वजह सेे इनमें से कई प्रैंक कैमरे पर भी रिकॉर्ड हुए हैं।ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स: 120 किलो का चैंपियन अकेले ही चैलेंजर्स पर पड़ा भारी, बड़े सुपरस्टार की वापसी हुईThe surprises and pranks continue with WWE Superstars at the controls on #SWERVED, only on @WWENetwork. https://t.co/BLZNstv5Rf pic.twitter.com/BftgEJtwwW— John Cena (@JohnCena) November 8, 2016यही नहीं, WWE नेटवर्क पर इन प्रैंक्स से जुड़ा एक शो 'Swerved' भी मौजूद है। आपको बता दें, WWE इतिहास में सुपरस्टार्स के साथ कई शानदार प्रैंक होते हुए देखने को मिल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मजाकिया प्रैंक्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि सुपरस्टार्स WWE में अपने साथियों के साथ कर चुके हैं।5- सोन्या डेविल ने WWE सुपरस्टार्स के साथ प्रैंक कियाI’m busy...😂🥴. #wwe #tiktok pic.twitter.com/n1Km5gWyq8— Daddy Deville (@SonyaDevilleWWE) February 11, 2021सोन्या डेविल ने WWE में वापसी के बाद ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी की जिम्मेदारी संभाल ली है और ऑन-स्क्रीन वह काफी गंभीर किरदार में नजर आती हैं। हालांकि, ऑफ-स्क्रीन वह अपने साथी सुपरस्टार्स के साथ प्रैंक करना नहीं भूलती हैं। डेविल ने हाल ही में टिक टॉक के 'आई एम बिजी चैलेंज' में हिस्सा लेते हुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस दौरान डेविल ने पेज, कार्मेला, बेली, पॉल हेमन को कॉल करते हुए कहा कि वह अभी बिजी हैं और उन्हें बाद में कॉल करेंगी।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के Hell in a Cell मैच को लेकर बड़ी खबर, जॉन सीना के हील टर्न पर अपडेटअधिकतर सुपरस्टार्स को डेविल का यह मजाक पसंद आया लेकिन बेली ने सोन्या डेविल को जवाब देते हुए कहा कि वह उन्हें दोबारा कॉल नहीं कर सकती हैं। हालांकि, WWE ने थर्ड पार्टी ऐप को लेकर नियम बना रखे हैं लेकिन इसके बावजूद कई सुपरस्टार्स टिकटॉक पर एक्टिव हैं और नियमित रूप से अपडेट देते रहते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!