WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, WWE इस वक्त अपने अगले पीपीवी Hell in a Cell 2021 के बिल्ड-अप में व्यस्त है। इस पीपीवी को लेकर कुछ नई अफवाहें सामने आई है और खबर आ रही है कि इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) Hell in a Cell मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आईइसके अलावा यह भी खबर सामने आई है कि WWE दिग्गज ने ड्रू मैकइंटायर के चैलेंज का जवाब दिया है। साथ ही, 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना के हील टर्न को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इन सब चीजों के अलावा भी WWE से जुड़ी कुछ रोचक खबरें सामने आई है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- रोमन रेंस Hell in a Cell मैच में WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो का सामना कर सकते हैंIt's @WWERomanReigns! #SmackDown pic.twitter.com/6FkkgPTQks— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 5, 2021कुछ समय पहले यह अफवाह सामने आई थी कि रोमन रेंस Hell in a Cell पीपीवी में जिमी उसो का सामना कर सकते हैं। हालांकि, डेव मैल्टजर ने इस अफवाह को झूठ बताते हुए कहा कि कंपनी का ऐसा कोई भी प्लान नहीं है। डेव मैल्टजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर पर बताया कि WWE Hell in a Cell पीपीवी में रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो का मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो अगले 5 यूनिवर्सल चैंपियंस हो सकते हैंआपको बता दें, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के मेन इवेंट में हुए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल देते हुए रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इस चीज का इस्तेमाल करके Hell in a Cell में रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो का मैच सेटअप किया जा सकता है और इस मैच के जरिए मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक पर किये गए हमले का रोमन से बदला ले सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!