ड्रू मैकइंटायर, शायना बैजलर और एलेक्सा ब्लिसइस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एपिसोड कुछ खास नहीं था लेकिन रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ महत्वपूर्ण चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में Hell in a Cell 2021 में होने जा रहे बड़े मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान अगले पीपीवी में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के लिए बड़ी शर्त जोड़ी गई। इसके अलावा वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और ओमोस (Omos) को नया चैलेंजर मिला।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो अगले 5 यूनिवर्सल चैंपियंस हो सकते हैंवहीं, शो के मेन इवेंट में पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन शायना बैजलर को एलेक्सा ब्लिस और डॉल लिली से पंगा लेना भारी पड़ गया। इसके अलावा भी इस हफ्ते Raw के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE Raw में रिकोशे vs हम्बर्टो कारिलो का मैच ड्रा में समाप्त हुआ😲😲😲@KingRicochet @humberto_wwe #WWERaw pic.twitter.com/qQYPq5ZVQ3— WWE (@WWE) June 8, 2021इस हफ्ते Raw में रिकोशे vs हम्बर्टो कारिलो का मैच देखने को मिला और इस मैच के विजेता को यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था। आपको बता दें, इस मैच के दौरान यूएस चैंपियन शेमस नाक टूटने की वजह से चेहरे पर मास्क लगाकर आए थे और इस मैच के लिए उन्होंने कमेंट्री टीम ज्वाइन की थी। हालांकि, रिकोशे और कारिलो के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला लेकिन रिकोशे द्वारा कारिलो को दिए क्लोजलाइन की वजह से दोनों सुपरस्टार्स धराशाई हो गए।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस को लेकर कंपनी का बड़ा प्लान, बिग शो और द ग्रेट खली के बीच हुए बैकस्टेज फाइट पर अपडेटइसके बाद रेफरी के 10 काउंट करने के बाद भी जब ये दोनों सुपरस्टार्स नहीं उठे तो मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया। ऐसा लग रहा है कि WWE रिकोशे या हम्बर्टो कारिलो को यूएस चैंपियनशिप मैच में मौका देने के बजाए शेमस को उनका टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच में रिकोशे और कारिलो के खिलाफ डिफेंड कराना चाहती है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!