साल 2016 में ब्रांड स्पिल्ट की वापसी होने के बाद WWE लैजेंड मिक फोली (Mick Foley) और स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप का अनावरण किया था। इस चैंपियनशिप के अस्तित्व में आने के बाद से ही 8 सुपरस्टार्स इस चैंपियनशिप को जीत चुके हैं। आपको बता दें, फिन बैलर (Finn Balor) पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे जबकि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने इस टाइटल को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखा था।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस को लेकर कंपनी का बड़ा प्लान, बिग शो और द ग्रेट खली के बीच हुए बैकस्टेज फाइट पर अपडेटवहीं, रोमन रेंस वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन हैं और ट्राइबल चीफ के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही ऐज, केविन ओवेंस, जे उसो, डेनियल ब्रायन जैसे कई स्टार उन्हें हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे हैं। इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि कौन सा सुपरस्टार रोमन को हराकर नया चैंपियन बनेगा। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि अगले यूनिवर्सल चैंपियंस बन सकते हैं।5- रोमन रेंस को हराकर WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैंThe history. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWERollins pic.twitter.com/pHXB6AMr87— WWE (@WWE) May 8, 2021WrestleMania Backlash में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने रिंग में आकर रोमन रेंस को घूरने के बाद सिजेरो पर हमला कर दिया था। सैथ वर्तमान समय में सिजेरो के साथ फ्यूड में हैं और यह फ्यूड खत्म होने के बाद रॉलिंस, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना टारगेट बना सकते हैं। WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस द्वारा रोमन रेंस को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना सही रहेगा।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके ज्यादा समय तक WWE से दूर रहने की वजह से फैंस की उनमें दिलचस्पी खत्म हो गईहालांकि, इससे पहले रॉलिंस को अपने बेबीफेस किरदार में वापस लौटना होगा और WrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए रॉलिंस को 2022 Royal Rumble मैच जीतना होगा। WrestleMania 38 तक रोमन सबसे ज्यादा लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार बन जाएंगे। इस वजह से सैथ का रोमन को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने का पल और भी खास हो जाएगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!