आखिरी किंग ऑफ द रिंग विजेता बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के लिए इस वक्त WWE में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो कॉर्बिन एक वक्त अमीर इंसान हुआ करते थे लेकिन वर्तमान समय में परिस्थितियां ऐसी हो चुकी है कि कॉर्बिन अपने कार का पेमेंट भी नहीं कर पा रहे हैं। आपको बता दें, WWE में इस तरह की स्टोरीलाइन पहले भी कई बार देखने को मिल चुकी है।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: पूर्व सुपरस्टार की अनडिफिटेड स्ट्रीक नहीं तोड़ना चाहते थे गोल्डबर्ग, Roman Reigns के SummerSlam 2021 प्लान पर अपडेटकई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें इस तरह के स्टोरीलाइंस की वजह से महीनों तक WWE टेलीविजन पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास में हुए 5 सबसे बेकार कैरेक्टर्स का जिक्र करने वाले हैं।5- द क्राइंग जायंट (पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो)साल 2013 में द अथॉरिटी ने बिग शो को काफी परेशान किया था और बिग शो को अपना जॉब बचाने के लिए मजबूरन द अथॉरिटी की सारी बातें माननी पड़ती थी। हर हफ्ते अथॉरिटी के इशारे पर बिग शो को अपने किसी दोस्त पर हमला करना पड़ता था, हालांकि हमला करने से पहले बिग शो रोने लगते थे। कई महीनों तक अथॉरिटी का आदेश मानते-मानते बिग शो तंग आ चुके थे और 7 अक्टूबर को बिग शो को अथॉरिटी द्वारा फायर कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईहालांकि, शो के अंत में बिग शो, द शील्ड के हमले से डेनियल ब्रायन, कोडी रोड्स और गोल्डस्ट को बचाने आए थे। इसके बाद बिग शो ने अकेले ही रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को धूल चटा दी थी और अंत में बिग शो ने ट्रिपल एच को नॉकआउट पंच देते हुए उन्हें धाराशाई कर दिया था। इस हमले के जरिए बिग शो अथॉरिटी द्वारा उन्हें महीनों तक परेशान करने का बदला लेने में कामयाब रहे थे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!