WWE Legends Who Divorced: WWE में पिछले कुछ महीनों में कई सुपरस्टार्स के तलाक देखने को मिल गए हैं। WWE का रोस्टर काफी बड़ा है और इसके पहले भी काफी बार रेसलर्स अपने जीवनसाथी से अलग हुए हैं। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो डिवोर्स होने के बाद आगे बढ़ गए और उन्होंने दूसरी शादी कर ली, वहीं कुछ अभी भी सिंगल हैं। इस आर्टिकल में हम 5 दिग्गजों के बारे में बात करेंगे, जिनका तलाक हो गया लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा।5- WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर का कई बार तलाक हो चुका है View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर को इतिहास की सबसे महान विमेंस स्टार्स में से एक माना जा सकता है। उन्होंने Royal Rumble 2025 द्वारा शानदार वापसी की और इसके बाद से वो साथ हैं। बता दें कि फ्लेयर का तीन बार तलाक हो चुका है। उन्होंने 2010 में रिकी जॉनसन से शादी की थी लेकिन 2013 में उनका तलाक हो गया। फ्लेयर ने उसी साल थॉम लैटिमर से शादी की लेकिन 2015 में वो भी अलग हो गए फ्लेयर ने 2022 में एंड्राडे से शादी की थी और अब उनका भी तलाक हो गया है। फ्लेयर के इस डिवोर्स के बारे में रिपोर्ट द्वारा पता चला है।4- पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन का पहले तलाक हुआ था View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन इतिहास के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। अभी वो चोटिल हैं और इसी कारण एक्शन से दूर हैं। फैंस जल्द से जल्द उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। रैंडी का भी तलाक हो चुका है लेकिन शायद फैंस को इसके बारे में पता नहीं होगा। रैंडी ने 2007 में समांथा स्पेनो से शादी की थी लेकिन 2013 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद रैंडी ने किम्बर्ली कैसलर को डेट करना शुरू किया और 2015 में उनकी शादी हो गई। इसके बाद से रैंडी और किम साथ हैं। दोनों अमूमन साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।3- WWE दिग्गज जॉन सीना का पहला तलाक हो चुका हैजॉन सीना का मौजूदा समय में रिटायरमेंट टूर चल रहा है। वो हालिया मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन जीत नहीं पाए। अब वो Elimination Chamber मैच में नज़र आएंगे। बता दें कि जॉन का भी पहले तलाक हो चुका है। उन्होंने 2009 में Elizabeth Huberdeau से शादी की थी लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। जॉन ने 2020 में शे शारियटज़देह से शादी की थी और इसके बाद से दोनों साथ हैं।2- WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर का पहले तलाक हो चुका है View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय के सबसे बड़े हील स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था लेकिन वो अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। बता दें कि मैकइंटायर ने 2010 में पूर्व WWE स्टार टार्यन टेरेल से शादी की थी लेकिन उनका यह रिश्ता कुछ खास नहीं चल पाया। 2011 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। मैकइंटायर ने यह तलाक होने के बाद 2016 में दूसरी शादी की। उन्होंने Kaitlyn Frohnapfel से शादी की और अभी वो साथ हैं।1- WWE दिग्गज निकी बैला का पिछले साल तलाक हुआ View this post on Instagram Instagram Postनिकी बैला ने हाल ही में विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा अपनी शानदार वापसी की। वो तीन साल बाद एक्शन में नज़र आईं और फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश हो गए। बता दें कि कुछ समय पहले ही उनका तलाक देखने को मिला है। निकी ने अर्टेम चिंगविंटसेव से अलग होने का फैसला किया। यह असल में घरेलू हिंसा को लेकर सामने आए विवाद के चलते हुआ। निकी ने Royal Rumble मैच में वापसी के बाद बैकस्टेज वीडियो के जरिए भविष्य में भी नज़र आने के संकेत दिए।