WWE फैंस को हमेशा ही बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की वापसी पसंद आती है। इससे शो का मजा बढ़ जाता है और सभी को सरप्राइज भी मिलता है। पिछले कई सालों में दिग्गजों ने अचानक से वापसी करते हुए WWE में सभी को चौंकाया है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का रेसलमेनिया (WrestleMania 28) के बाद वापस आना खास था।
ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गया
इसके अलावा ऐज की 2020 के Royal Rumble मैच में वापसी होना भी काफी यादगार पल था। प्रोफेशनल रेसलिंग में सुपरस्टार्स की खास तरीके से वापसी सभी का ध्यान खींचती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें रिंग में वापसी करनी चाहिए।
(नोट: इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे स्टार्स का नाम शामिल नहीं है क्योंकि वो अभी पूरी तरह एक्शन से दूर नहीं हुए हैं।)
5- WWE दिग्गज द डड्ली बॉयज़
द डड्ली बॉयज को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्हें WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी टैग टीम जोड़ियों में से एक माना जाता है। दोनों दिग्गजों ने मिलकर WWE में ढेरों टाइटल्स जीते हैं और कई यादगार मैच दिए हैं। उन्होंने एटीट्यूड एरा के समय शानदार काम किया था और 2015 में उनकी वापसी भी देखने को मिली थी। कुछ समय बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE से खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें:- WWE से रिलीज किये जा चुके 5 सुपरस्टार्स जो वापसी करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं
इसके बाद बबा रे डड्ली ने इंडिपेंडेंट सीन में काम किया जबकि डी-वॉन WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर बन गए। इस समय WWE को अपने टैग टीम डिवीजन को मजबूत करने की जरूरत है। डड्ली बॉयज़ इस चीज़ में WWE की काफी मदद कर सकते हैं। वो मौजूदा समय में कई टैग टीमों के खिलाफ मैच लड़कर सभी का ध्यान खींच सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- बेथ फीनिक्स
बेथ फीनिक्स ने विमेंस डिवीजन में काम करते हुए काफी नाम कमाया है। उन्होंने अपने मुख्य WWE करियर के दौरान कई सारे टाइटल्स पर कब्जा किया था। बेथ फीनिक्स ने 2012 में WWE से दुरी बना ली थी लेकिन 2018 में उन्होंने कमेंटेटर के रूप में वापसी की। इसके अलावा उन्होंने कुछ मैच भी लड़े।
WWE का विमेंस डिवीजन इस समय शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। लगातार विमेंस सुपरस्टार्स अपने मैचों से प्रभावित कर रही हैं। ऐसे में बेथ फीनिक्स वापस आकर इन सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ सकती हैं। फैंस फीनिक्स के कुछ ड्रीम मैच WWE में जरूर ही देखना चाहेंगे।
3- रॉब वैन डैम
रॉब वैन डैम को WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। इस दिग्गज ने इम्पैक्ट रेसलिंग में अपना अंतिम मैच सितंबर 2020 में लड़ा था और फिर उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। अभी वो किसी भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद नहीं है। इसके अलावा रॉब ने बताया था कि वो एक बार फिर WWE में वापसी करना चाहते हैं।
इस दौरान उनकी शर्त है कि उन्हें कम काम करना पड़े और पैसे ज्यादा मिले। नए सुपरस्टार्स को आगे लाने के लिए इस समय WWE को दिग्गजों की जरूरत है। रॉब वैन डैम को लाने से को फायदा होगा क्योंकि शोज़ की रेटिंग्स बढ़ेगी और नए सुपरस्टार्स को दिग्गज का सामना करने से अपने WWE करियर में मदद मिलेगी।
2- बुकर टी
बुकर टी ने काफी सालों पहले ही रेसलिंग करना छोड़ दिया था। इसके बावजूद 2020 के अंतिम समय में बुकर टी ने एक पोस्ट डाली थी। इसमें वो जबरदस्त शेप में दिख रहे थे और कई लोगों ने बाद में उनकी वापसी को लेकर भी सवाल किये। इसपर दिग्गज ने ढंग से जवाब नहीं दिया था और कहा कि कभी किसी चीज़ के लिए मना नहीं किया जा सकता।
इससे पता चलता है कि वो वापसी करना चाहते हैं। इसके पहले शॉन माइकल्स और ऐज जैसे दिग्गजों ने रिटायरमेंट से बाहर आकर रिंग में वापसी की है। कुछ ऐसा ही बुकर टी भी कर सकते हैं। उनके आने से WWE में स्टार पावर बढ़ेगी और कुछ जबरदस्त मैचों का आयोजन भी देखने को मिल जाएगा।
1- द रॉक
द रॉक को मौजूदा समय में हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। उन्होंने WWE से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन फिर फिल्मों में हाथ आजमाया। उन्हें काफी सफलता मिली और फिर वो लगातार फिल्मों में दिखाई देने लगे। द रॉक ने कई मौकों पर WWE में वापसी की है।
इसके बावजूद वो काफी कम मौकों पर लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। उनका अंतिम मुकाबला WrestleMania 32 में एरिक रोवन के खिलाफ आया था। यह मुकाबला सिर्फ 6 सेकंड्स तक चला। रोमन रेंस ने बतौर हील जबरदस्त काम किया है और अब द रॉक को वापसी करते हुए रोमन के खिलाफ एक मैच जरूर लड़ना चाहिए। यह ड्रीम मैच फैंस सालों से देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अलग हेयरस्टाइल में पहचान पाना मुश्किल है