Survivor Series के बाद इन 5 WWE दिग्गजों के साथ ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी हो सकती है

Who will stand up?

मंडे नाइट रॉ में इस समय रोमन रेंस की कमी को पूरी करने के लिए कंपनी ड्रू मैकइंटायर को बड़े सुपरस्टार के तौर पर दिखा रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि स्कॉटलैंड के ड्रू मैकइंटायर कंपनी में अपने आप को एक बड़ा हील बना चुके हैं और पहले के मुकाबले काफी बदल भी चुके हैं।

कर्ट एंगल के ऊपर मिली एक बड़ी चीज से उन्होंने सभी को चौंकाया और इससे साफ पता लगता कि उन्हें आने वाले समय में उन्हें कितना बड़ा पुश मिलने वाला है। लेकिन, क्या आने वाले समय में कोई उनका सामना करने की हिम्मत दिखाएगा?

काफी सारे WWE दिग्गज हैं जिनका करियर अब लगभग खत्म होने को आया है और हो सकता है कि ड्रू का सामना उनमें से ही किसी के साथ हो जाए। आइए जानें ऐसे पांच WWE दिग्गजों के बारे में जो ड्रू के साथ अपनी दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।

#5 जॉन सीना

The Real Franchise of the business

जॉन सीना ने अपने करियर के दौरान उन सभी चीजों को हासिल किया है जिसकी लोग सिर्फ कल्पना कर सकते हैं। इस समय वह कंपनी के अंदर भी ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन मैकइंटायर के लिए अच्छी विरोधी भी साबित हो सकते हैं। दोनों का सामना कभी नहीं हुआ है और पूर्व NXT चैंपियन को रॉ में इतना बड़ा पुश मिल रहा है तो ऐसा होने की संभावना है।

WWE और सर्वाइवर सीरीज की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#4 द बिग शो

Big Show is an easy option

समय-समय पर विंस ने द बिग शो का इस्तेमाल एक सुपरस्टार को बड़ा दिखाने के लिए किया है। काफी सारे फैंस ने कंपनी में बिग शो की हालत को लेकर नाराज़गी दिखाई है लेकिन अभी भी वह मैकमैहन के लिए काम कर रहे हैं। बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी पिछले साल देखने को मिली जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ था।

एक बार फिर हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है लेकिन इस बार बिग शो के दुश्मन स्ट्रोमैन नहीं बल्कि रॉ के अगले बड़े सुपरस्टार ड्रू होंगे।

#3 बतिस्ता

Will the Animal pass the torch?

बतिस्ता को WWE के सबसे महान रैसलर्स में से एक माना जाता है और अब तो वह हॉलीवुड के एक बड़े एक्टर भी बन चुके हैं। हालांकि, बतिस्ता खुद रिंग में अपनी वापसी करके एक मुकाबला लड़ना चाहते हैं।

उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला कई सालों पहले लड़ा था जिसके बाद से ही हमें बतिस्ता कंपनी के अंदर लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं।

इस साल उन्होंने स्मैकडाउन 1000 के लिए अपनी वापसी की थी जहाँ एक सेकेंड के लिए हमें ऐसा लगा कि ट्रिपल एच और बतिस्ता की दुश्मनी होने वाली है। हालांकि, क्रॉउन ज्वेल में ट्रिपल एच का मुकाबला हुआ था और इस कारण वह चोटिल हो गए। अब वह छह से आठ महीनों तक लड़ते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।

उम्मीद ही जा रही थी कि इन दो महान का सामना अगले साल में होगा। हालांकि अगले साल रैसलमेनिया ठीक तो हो जाएंगी लेकिन इन दोनों की दुश्मनी नहीं हो पाएगी। ऐसे में कंपनी हमें ड्रू के साथ ही की दुश्मनी दिखा सकती है। इससे ड्रू को भी एक बड़े रैसलर का सहारा मिलेगा जो उन्हें बड़ा दिखा सके और वहीं बतिस्ता भी रिंग में अपनी वापसी कर सकेंगे।

#2 ब्रॉक लैसनर

Will the Beast fall down to McIntyre?

एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद लैसनर और WWE को फैंस की तरफ से नफरत देखने को मिल रही है। फैंस लैसनर की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहते हैं।

WWE हर बार की तरह चीजों को बिगाड़ देती है और कुछ ऐसा कर देती है जिससे फैंस नाराज हो जाएं। हालांकि यह मानना होगा कि विंस मैकमैहन सिर्फ वही करते हैं जो इस बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा है।

अगर वह मानते हैं कि ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर अच्छा काम करेंगे तो इसके पीछे एक कारण होगा। रैसलमेनिया 35 में हमें ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हारते हुए नजर आ सकते हैं और उनका विरोधी कोई और नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर हो सकता है।

#1 गोल्डबर्ग

This is a dream match

गोल्डबर्ग उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ हार कर रिटायर हो सकते हैं। गोल्डबर्ग को रैसलिंग इंडस्ट्री के महान रैसलर्स में से एक माना जाता है और इनके मुकाबले देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं।

उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद से ही वह रिंग में लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं। ऐसे में रैसलमेनिया 35 में इनकी वापसी काफी अच्छी साबित हो सकती है। अगर ड्रू और गोल्डबर्ग का सामना होता है तो फैंस बिल्कुल भी नाराज नहीं होंगे।

भले ही WCW के दिग्गज एक NXT चैंपियन के खिलाफ हारना पसंद नहीं करेंगे लेकिन वह ड्रू के खिलाफ लड़कर और उन्हें बड़ा दिखाने का काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। गोल्डबर्ग काफी महीनों से WWE के अंदर नजर नहीं आए हैं और अगर इनकी दुश्मनी होनी है तो गोल्डबर्ग को जल्दी वापस आना होगा।

लेखक- आबिद खान अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links