प्रो-रेसलिंग में हमेशा से ही किसी रेसलर के लिए सफल होने के लिए उनका कैरेक्टर काफी ज्यादा मदद करता है। किसी भी रेसलर की गिमिक ही फैंस को उनकी ओर आकर्षित करती हैं। इन सब के के अलावा किसी भी स्टार के लिए उनका फिनिशिंग मूव्स भी बेहद ख़ास होता है। आज कुछ रेसलर के फिनिशिंग मूव ही उनकी पहचान बने हुए हैं।
स्टोन कोल्ड का स्टनर और अंडरटेकर का टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर हमेशा ही फैंस के लिए बेहद ख़ास रहा है। इसी कड़ी में कुछ नये स्टार्स ऐसे ही भी हैं जो पुराने दिग्गज रेसलर्स के मूव्स का प्रयोग करते हैं। तो आइये जानते हैं उन पांच ऐसे स्टार्स के बारे में जिन्होंने पुराने स्टार्स के मूव्स यूज़ करना शुरू कर दिया है।
#5 डोमिनिक डीजाकोविक इस समय टैज़मिशन का प्रयोग कर रहे हैं
हाल में ही NXT के स्टार डोमिनिक डीजाकोविक ने एक ट्वीट किया था, जिसमे उन्होंने टैज़ से उनके सबमिशन मूव को यूज़ करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। मगर टैज़ ने अपने ट्वीट में उन्होंने इस मूव को उन्हें प्रयोग करने की अनुमति दे दी थी।
ये भी पढ़ें: प्रो रेसलिंग इलस्ट्रेटेड 500 की लिस्ट में सैथ रॉलिंस बने दुनिया के नंबर 1 रेसलर
उन्होंने इस बात पर ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने डोमिनिक से बात की हैं और वो उन्हें उनके मूव को यूज़ करने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा उन्होंने डोमिनिक की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक प्रतिभाशाली रेसलर हैं और मुझे उम्मीद है कि वो भविष्य में बेहतर करेंगे। जिसके बाद उन्होंने इस मूव को NXT के एक लाइव इवेंट में किया था और इस मूव का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि उन्हें कोई भी हरा नहीं सकता है, उनके आगे कोई भी अब टिक नही पाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 जैक स्वैगर का एंकल लॉक
वैसे तो WWE में सबसे पहले एंकल लॉक कैन शैमरॉक ने यूज़ किया था,लेकिन इस मूव को सबसे ज्यादा फेमस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने किया था। उन्होंने अपने इस मूव से कई बड़े सुपरस्टार को हराया था। वहीं 2005 में उनके TNA में जाने के बाद इस मूव को जैक स्वैगर प्रयोग करने लगे। 2015 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मूव को प्रयोग करने के लिए स्वैगर की तारीफ भी की थी।
ये भी पढ़े: WWE न्यूज़: 4 महीने में दो ऑपरेशन करा चुकीं सुपरस्टार ने गर्दन और कंधे पर बनवाया टैटू
#3 मिज़ का फिगर फोर
2012 में मिज़ ने कुछ समय के लिए बेबीफेस टर्न लिया था, लेकिन उनके इस उनके टर्न को फैंस ने पसंद नहीं किया था और उन्हें काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद मिज़ टीवी के सैंगमेंट में उन्होंने हील टर्न ले लिया था और उनकी फ्यूड सिजेरो से शुरू हो गई थी। इस लड़ाई में मिज़ को मेंटर ग्रेट रिक फ्लेयर कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने उनके सबमिशन मूव फिगर फोर को प्रयोग करना शुरू कर दिया था।
#2 द फीन्ड का मैंडीबल क्लॉ का प्रयोग करना
ब्रे वायट के गिमिक में हाल में काफी ज्यादा बदलाव आया है। उनके इस बदलाव को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उनके गिमिक चेंज के बाद उन्होंने अपने फिनिशिंग मूव में बड़ा बदलाव किया हैं। वो इस समय मैंडीबल क्लॉ को प्रयोग कर रहे हैं। इस मूव को उनसे पहले मिक फोली प्रयोग किया करते थे। उन्होंने इस मूव से फोली पर भी हमला किया था।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 2 मशहूर सुपरस्टार्स के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रॉलिंस और स्ट्रोमैन
#1 केविन ओवेंस का स्टनर प्रयोग करना
डॉल्फ जिगलर पर पहली बार हमला करने के बाद ही केविन ओवेंस ने इस मूव का प्रयोग किया था। इसके बाद उन्होंने शेन पर भी इस मूव का प्रयोग किया था। उनके इस मूव पर बाद में रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE उन्हें मॉडर्न डे का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाना चाहता है। जिसके बाद स्टनर उनकी गिमिक का हिस्सा बन गया है।