डॉल्फ जिगलर बने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
डॉल्फ जिगलर के WWE करियर का सबसे यादगार मोमेंट साल 2013 में आया जब वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। WWE का प्लान ये था कि 8 अप्रैल 2013 के रॉ एपिसोड में जिगलर, अल्बर्टो डेल रियो पर कैश-इन करेंगे और चैंपियन बन जाएंगे।
जिगलर का आइडिया ये था कि वो डेल रियो को कमजोर नहीं दिखाना चाहते थे। आखिर में विंस ने परिणाम में बदलाव किया इसी कारण डेल रियो ने इस मैच में एक बार पिन का प्रयास किया और क्रॉस आर्मब्रेकर भी लगाया था लेकिन अंत में जिगलर को जीत मिली और उन्हें क्राउड से जबरदस्त रिस्पांस मिला था।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स
द शील्ड vs जॉन सीना, रायबैक और शेमस
एलिमिनेशन चैंबर 2013 में द शील्ड को 6-मैन टैग टीम मैच में हार के लिए बुक किया गया था। 2014 में Talk is Jericho पॉडकास्ट पर डीन एम्ब्रोज़ ने बताया कि वो हार के प्लान के बारे में बात करने के लिए विंस के पास गए थे।
एम्ब्रोज़ ने कहा था कि, "अगर जॉन सीना के खिलाफ हमें हार मिलेगी तो हमारे और दूसरों के बीच कोई अंतर नहीं रह जाएगा। ये प्लान बाद के लिए ठीक है लेकिन आज के लिए नहीं।"