WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग पिछले कुछ साल से मेन रोस्टर में पार्ट-टाइमर रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं। रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा था। रेसलमेनिया में मिली हार के बाद से लेकर अभी तक गोल्डबर्ग टीवी पर दिखाई नहीं दिए है। गोल्डबर्ग आने वाले समय में टीवी पर कब दिखाई देंगे इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।इस आर्टिकल में हम उन 5 ड्रीम मैच के बारे में बात करेंगे जो गोल्डबर्ग के WWE में वापसी के बाद देखने को मिल सकते हैं।5- रोमन बनाम गोल्डबर्ग.@Goldberg and @WWERomanReigns will engage in a battle of SPEARS as they go one-on-one for the #UniversalTitle in just 25 DAYS at #WrestleMania! pic.twitter.com/oUf14sviY2— WWE (@WWEIndia) March 12, 2020इन दोनों रेसलर्स के बीच रेसलमेनिया 36 में मैच बुक किया गया था लेकिन इस मैच के होने से कुछ दिन पहले ही रोमन रेंस ने अपना नाम इस मैच से वापस ले लिया था। इसके बाद कंपनी ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ बुक किया और इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होने वाला मैच फैंस के लिए एक ड्रीम मैच है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस की वजह से रोमन रेंस अपने घर पर है। गोल्डबर्ग आने वाले समय में अगर एक बार टीवी पर वापसी करते हैं तो इन दोनों रेसलर्स के बीच मैच आने वाले समय में देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो चैंपियनशिप मैचों में हारना चाहते थेHappy bday🤙 https://t.co/heIhdo0sIk— Bill Goldberg (@Goldberg) March 2, 20204- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन बनाम गोल्डबर्ग रैंडी ऑर्टन और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखने को मिल चुका है लेकिन उस समय ऑर्टन फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं थे। वर्तमान समय में रैंडी ऑर्टन रॉ ब्रांड के सबसे बड़े हील सुपरस्टार में से एक है और इसके साथ ही यह प्रो रेसलिंग फैंस के बीच भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। इस वजह से अगर गोल्डबर्ग आने वाले समय में टीवी पर वापसी करते हैं तो इन दोनों रेसलर्स के बीच फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।pic.twitter.com/r5BJqxHXro— Randy Orton (@RandyOrton) March 5, 2020ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स