5 मिड कार्ड WWE सुपरस्टार्स जो साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं 

क्या बॉबी लैश्ले साल 2021 में आखिरकार WWE चैंपियन बन सकते हैं?
क्या बॉबी लैश्ले साल 2021 में आखिरकार WWE चैंपियन बन सकते हैं?

WWE हमेशा ही अपने अगले बड़े सुपरस्टार और अगले वर्ल्ड चैंपियन की तलाश में लगी रहती है। रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, सैथ राॅलिंस उन कुछ WWE सुपरस्टार्स के उदाहरण हैं जो पिछले कुछ सालों में टॉप पर पहुंचते हुए वर्ल्ड चैंपियन बने। आपको बता देंं, नए स्टार्स बनाने के बजाए पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स पर निर्भर रहने के लिए अकसर WWE की आलोचना की जाती है। हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां WWE ने युवा सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए दिग्गज सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया हो।

Ad

ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर और केन असल जिंदगी में भाई की तरह पेश आए

आपको बता दें, इस वक्त रोस्टर में कई ऐसे मिड कार्ड सुपरस्टार मौजूद हैं जो वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं लेकिन WWE में कम्पटीशन इतना ज्यादा है कि कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स को ही वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिल पाता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मिड कार्ड WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

5- बॉबी लैश्ले साल 2021 में WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं

बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए
बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए

बॉबी लैश्ले का WWE में अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नही बन पाना काफी चौंकाने वाली बात है। बॉबी लैश्ले में वर्ल्ड चैंपियन बनने के सारे गुण मौजूद है और अगर उन्हें सही बुकिंग मिले तो वह काफी कम समय में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन सकते हैं। हालांकि, लैश्ले को कभी भी मेन इवेंट सीन में पहुंचने का मौका नही मिल पाया।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 मैच जो WWE TLC पीपीवी में होने चाहिए और 3 जो नहीं होने चाहिए

रेसलमेनिया 34 में WWE में वापसी करने के बाद से ही लैश्ले दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं और वर्तमान समय में वह यूएस चैंपियन है। यह कहना गलत नहीं होगा कि MVP के साथ आने से लैश्ले को काफी फायदा हुआ है और अगर लैश्ले का यह मोमेंटम जारी रहता है तो वह साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। बॉबी लैश्ले एक वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर ड्रू मैकइंटायर, कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कर फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं।

4- बियांका ब्लेयर साल 2021 में WWE SmackDown चैंपियन बन सकती हैं

बियांका ब्लेयर
बियांका ब्लेयर

बियांका ब्लेयर WWE रेसलमेनिया 36 में मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद से ही SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स और पूर्व चैंपियन बेली का सामना कर चुकी हैं। बियांका ब्लेयर ने सर्वाइवर सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और यह बात दर्शायी कि क्योंं वह NXT में इतनी लोकप्रिय हुआ करती थी।

Ad

बियांका ब्लेयर में WWE की अगली विमेंस स्टार बनने के सारे गुण मौजूद हैं और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि वह साल 2021 में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीत सकती है।

3- कीथ ली साल 2021 में WWE चैंपियन बन सकते हैं

कीथ ली
कीथ ली

कीथ ली के अगस्त 2020 में मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के फ्यूड का हिस्सा बना दिया गया था और यही नहीं, वह पेबैक पीपीवी में ऑर्टन को हराने में कामयाब रहे थे। यह चीज दर्शाती है कि WWE में कीथ ली को काफी ऊंचा रैंक किया जाता है। कीथ ली एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो हमेशा ही शानदार मैच देने के लिए तैयार रहते हैं और उन्हें जब भी मौका दिया जाता है तो वह मौके का पूरा फायदा उठाते है।

Ad

यही कारण है कि साल 2021 वह साल हो सकता है जहां कीथ ली अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बन सकते हैं।

2- मुस्तफा अली साल 2021 में WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं

मुस्तफा अली
मुस्तफा अली

वर्तमान समय में रेट्रिब्यूशन के लीडर के रूप में WWE में तहलका मचाने वाले मुस्तफा अली काफी शानदार टैलेंट हैं जो कि कामयाब होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और संभावना है कि साल 2021 में वह WWE चैंपियन बन सकते हैं।

Ad

आपको बता दें, पिछले प्लान के मुताबिक मुस्तफा अली रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियन बनने वाले थे लेकिन उनके चोटिल होने की वजह सेे कोफी किंग्सटन को यह मौका दिया गया।

1- बिग ई साल 2021 में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

बिग ई
बिग ई

बिग ई को WWE ड्राफ्ट 2020 में न्यू डे से अलग कर दिया गया था और अफवाह थी कि बिग ई को सिंगल सुपरस्टार के रूप में काफी पुश मिलने वाला है़। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो बिग ई 2021 रॉयल रंबल जीतकर रेसलमेनिया 37 के मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications