WWE और सभी प्रो रेसलिंग फैंस की नजर इस महीने होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 पर है। इस इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच देखने को मिलेगा। मैकइंटायर ने पिछले कुछ महीनों में मेन रोस्टर बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और कंपनी के दिग्गज रेसलर्स जैसे ब्रॉक लैसनर, बिग शो, सैथ रॉलिंस एवं बॉबी लैश्ले आदि को हराया है। इसके साथ ही इनकी रिंग स्किल और प्रोमो स्किल दोनों ही बहुत अच्छी है।इस आर्टिकल में हम उन 5 संभावित विरोधी रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जो समरस्लैम पीपीवी 2020 में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का सामना कर सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ब्रॉक लैसनररेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए द बीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में द बीस्ट को हार का सामना करना पड़ा था और रेसलमेनिया में मिली हार के बाद से लेकर अभी तक यह टीवी पर दिखाई नहीं दिए है। ब्रॉक लैसनर टीवी पर वापसी कब करेंगे इसको अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इन दोनों रेसलर्स के बीच हुआ मैच बहुत छोटा था और अफवाहों के अनुसार इन रेसलर्स के बीच समरस्लैम पीपीवी 2020 में एक और मैच देखने को मिल सकता है।4- केविन ओवेंसकेविन ओवेंसरेसलमेनिया 36 में केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल मैच देखने को मिला था। यह मैच बहुत ही अच्छा था और इस मैच में केविन ओवेंस ने जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच के दौरान इनके टखने में इंजरी हो गई थी। इस वजह से यह लगभग 1 महीने तक रेसलिंग से दूर रहे। OH MY MESSIAH!!!! 😱#WrestleMania @WWERollins @FightOwensFight pic.twitter.com/pKxa9daB7P— WWE (@WWE) April 5, 2020हाल ही में इन्होंने एक बार फिर कुछ सप्ताह तक टीवी से दूर रहने के बाद रॉ ब्रांड के एपिसोड में वापसी की। केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर का पहले भी आमना-सामना हो चुका है। केविन बहुत काबिल सुपरस्टार है और इनकी प्रोमो स्किल बेहतरीन है। इस वजह से समरस्लैम पीपीवी 2020 में इनके बीच मैच बुक किया जा सकता है। That @FightOwensFight is always ahead of the curve. #WWERaw #MustBeMonday pic.twitter.com/uORcE7VUGh— USA Network (@USA_Network) July 7, 2020