#2 रैंडी ऑर्टन क्वालीफाई कर जाते हैं
रैंडी ऑर्टन इस ब्रीफकेस को पहले भी जीत चुके हैं। 2013 में इसे जीतने के बाद इन्होंने SummerSlam में डेनियल ब्रायन पर उनके मैच के तुरंत बाद इसे कैश इन कर लिया था। ऐसे में अगर रैंडी ऑर्टन इस बार भी क्वालीफाई कर लेते हैं तो वो अपने चौदह बार के वर्ल्ड चैंपियन होने का कीर्तिमान आगे बढ़ा सकेंगे।
ये मैट रिडल के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते रिडल के कारण ही ये इस मैच को नहीं जीत सके थे लेकिन क्या हो अगर इस हफ्ते रिडल के कारण ही वो इस मैच को जीत जाएं। ये एक अच्छा पल होगा क्योंकि इससे ऑर्टन और रिडल के काम को देखने का मौका मिलेगा और रिडल की वजह से ऑर्टन को एक बड़ी जीत प्राप्त होगी।
#1 ओमोस और रिडल के कारण ही इस मैच के विजेता का नाम घोषित होगा
एक बड़ा सवाल ये है कि जहाँ एजे और रैंडी के पास उनके साथी हैं तो वहीं ड्रू के पास कोई नहीं है। ड्रू के सिंगल्स रेसलर होने पर उनको काफी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि रिडल और ओमोस अपने टैग टीम पार्टनर्स को जीत दिलवाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। क्या कुछ अलग भी हो सकता है?
मैट पहले से ही इस मैच का हिस्सा हैं और पिछले हफ्ते उनके कारण ही ऑर्टन अपना मैच हारे थे। क्या हो अगर वो रैंडी को अपने लिए एक खतरा मान लें और उनको जीतने के मौके से रोक लें। ओमोस ऐसा तो नहीं चाहेंगे लेकिन गलती तो किसी से भी हो सकती है। वैसे भी एजे स्टाइल्स और ओमोस के पास WWE Raw टैग टीम टाइटल्स हैं जिन्हें वो इस शो में डिफेंड कर सकते हैं।