WWE RAW शो टेलीविजन पर सबसे ज्यादा लंबे समय से चले आ रहे वीकली शोज में से एक है। WWE ने इस शो को अपने सबसे बड़े शो के रूप में पेश किया और इस शो के इतिहास में कई आइकॉनिक मोमेंट्स के साथ-साथ कई हैरान कर देने वाले पल भी देखने को मिले थे। हालांकि, RAW में अकसर उलटफेर देखने को नही मिलते लेकिन फिर भी RAW के इतिहास में कुछ ऐसे उलटफेर देखने को थे जिसने फैंस को हैरान करके रख दिया था।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो साल 2020 में गलत साबित हुई
उदाहरण के लिए, लाना इस हफ्ते RAW में नाया जैक्स जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स को हराने में कामयाब रही थी। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि लाना, नाया जैक्स को हरा पाएंगी लेकिन उन्होंने ऐसा करके दिखाया। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े उलटफेर का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE RAW के इतिहास में देखने को मिले थे।
5- केविन फिडरलाइन ने WWE RAW में जॉन सीना को हराकर बड़ा उलटफेर किया था
WWE RAW में जॉन सीना और केविन फिडरलाइन के बीच काफी अजीब मैच देखने को मिला था। आपको बता दें, जॉन सीना को ब्रिटनी स्पीयर्स के पूर्व पति केविन फिडरलाइन की वजह से साइबर संडे 2006 में बुकर टी के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद RAW के एक एपिसोड के दौरान जॉन सीना vs केविन फिडरलाइन का मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर फैंस को चौंका सकते हैं
हैरानी की बात यह है कि केविन फिडरलाइन ने इस मैच में जॉन सीना को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। हालांकि, केविन यह मैच उमागा और जॉन मॉरिसन के दखल की वजह से जीते थे लेकिन इसकेे बावजूद जॉन सीना के लिए यह बहुत बड़ी हार थी।