इस वक्त WWE के मेन रोस्टर में कई पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस मौजूद हैं और इनमें से कुछ पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस ऐसे हैं जिनके अब दुबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की कोई संभावना नही हैं। हालांकि, रोस्टर में कुछ ऐसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस भी मौजूद हैं जो कि अभी भी अपने करियर के शिखर पर हैं और अगर उन्हें सही बुकिंग मिले तो वह एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनकर फैंस को चौंका सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020: 5 विमेंस सुपरस्टार्स जो लाना की जगह ले सकती हैं
अगर ये पूर्व चैंपियंस दुबारा टाइटल पर कब्जा कर लेते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि अपने पिछले वर्ल्ड चैंपियनशिप रन की तुलना में इस बार ये सुपरस्टार्स फैंस और WWE की मैनेजमेंट टीम को कितना प्रभावित कर पाते हैं। इस आर्टिकल में हम वर्तमान WWE रोस्टर में मौजूद ऐसे 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जो आने वाले समय में एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर फैंस को चौंका सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के पास एक और बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है
रे मिस्टीरियो को WWE में वापसी किये हुए 2 साल से ज्यादा समय हो चुका है और वापसी के बाद ही उन्होंने कंपनी में अपनी वैल्यू साबित की है। ऐसा लग रहा था कि WWE डॉमिनिक मिस्टीरियो को इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में डेब्यू कराने के लिए मिस्टीरियो का इस्तेमाल करना चाहती थी और इस साल की गर्मियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE RAW से निकलकर सामने आई
हालांकि, अभी मिस्टीरियो के वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावना ही बनी हुई है लेकिन क्राउड की वापसी के बाद अगर मिस्टर 619 को सही स्टोरीलाइन में डाला जाता है और इस दौरान मिस्टीरियो को क्राउड से अच्छा रिएक्शन मिलता है तो WWE एक आखिरी बार मिस्टीरियो को वर्ल्ड चैंपियन बनाने पर विचार कर सकती है। वैसे भी, मिस्टीरियो ने वापसी के बाद कंपनी के लिए काफी कुछ किया है और वह रिटायर होने से पहले एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं।