ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के लुका-छिपी वाले खेल से लेकर लाना की नाया जैक्स के ऊपर शानदार जीत तक इस हफ्ते WWE RAW में कई यादगार पल देखने को मिले। TLC 2020 पीपीवी से पहले हुआ रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड काफी मनोरंजक रहा है और इस एपिसोड ने फैंस को WWE के साल के आखिरी पीपीवी TLC 2020 के लिए उत्साहित करने का शानदार काम किया है। खासकर, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट जैसे सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते के शो के दौरान काफी शानदार परफॉर्मेंस दी।ये भी पढ़ें: 3 WWE स्टोरीलाइंस जिनमें असली फैमिली मेंबर शामिल थे और 2 जिनमें शामिल फैमिली मेंबर नकली थेहालांकि, WWE RAW का यह एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इस शो के दौरान कुछ सुपरस्टार्स को काफी खराब बुकिंग मिली। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE RAW से जुड़े 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते के शो से निकलकर सामने आई।5- जैक्सन रायकर ने WWE RAW में इलायस के फॉलोअर के रूप में वापसी कीTonight on #WWERaw...@IAmEliasWWE brings @JaxsonRykerWWE to the stage. pic.twitter.com/PFo5qFY489— WWE (@WWE) December 15, 2020ब्लैक लाइव्स मैटर के दौरान जैक्सन रायकर के द्वारा विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद फॉरगॉटेन संस को लंबे वक्त के लिए WWE टेलीविजन से हटा दिया गया था। अब जबकि, फॉरगॉटेन संस के स्टीव कटलर और वेज्ली ब्लेक SmackDown में बैरन काॅर्बिन के सहयोगी के रूप में वापसी की और रायकर भी मेन इवेंट के एक एपिसोड के दौरान इलायस के साथ दिखे थे। मेन इवेंट शो में दिखाई देने के बाद जैक्सन रायकर ने इस हफ्ते RAW के जरिए लंबे वक्त बाद मेन रोस्टर में वापसी की।ये भी पढ़ें:- WWE RAW: 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाइस हफ्ते RAW में इलायस के सैगमेंट के दौरान 24/7 चैंपियन आर ट्रुथ ने दखल दी और उनके पीछे कई दूसरे सुपरस्टार्स भी आ गए। इसके बाद जैक्सन रायकर ने उन सुपरस्टार्स में से एक ग्रेन मेटालिक पर हमला करके सैगमेंट का अंत कर दिया। ऐसा लग रहा है कि इलायस को जैक्सन रायकर के रूप में एक बॉडीगार्ड मिल चुका है और जो भी इलायस के सैगमेंट में दखल देने की कोशिश करेगा, जैक्सन उसपर हमला करने के लिए तैयार रहेंगे।