इस हफ्ते WWE RAW में लाना ने नाया जैक्स को पिन करते हुए सबको चौंका दिया था और आपको बता दें, लाना के करियर की यह सबसे बड़ी जीत थी। हालांकि, लाना इससे पहले अपने जीत का जश्न मना पाती, वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस नाया जैक्स और शायना बैजलर ने उनपर हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह मारा। कुछ समय बाद यह खुलासा हुआ कि इस हमले में लाना बुरी तरह चोटिल हो गई हैं और वह TLC 2020 पीपीवी में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैपियंस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE RAW से निकलकर सामने आई
इसका मतलब यह है कि TLC 2020 पीपीवी में नाया जैक्स और शायना बैजलर का सामना करने के लिए RAW विमेंस चैंपियन असुका को अब नई साथी ढूढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 विमेंस सुपरस्टार्स मैच का जिक्र करने वाले हैं जो TLC 2020 पीपीवी में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लाना की जगह ले सकती हैं।
5- WWE सुपरस्टार मैंडी रोज TLC 2020 में ले सकती हैं लाना की जगह
मैंडी रोज ने करीब एक महीने बाद इस हफ्ते RAW के एपिसोड के दौरान वापसी की। आपको बता दें, रोज भी नाया जैक्स और शायना बैजलर के हमले का शिकार होकर चोटिल हो गई थी। इस हफ्ते RAW में उन्होंने तब वापसी कि जब वर्तमान विमेंस टैग टीम चैंपियंस डैना ब्रूक पर हमला करने जा रही थी। यह बात तो पक्की है कि रोज पिछले महीने खुद के ऊपर हुए हमले का नाया जैक्स और शायना बैजलर से बदला लेना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE स्टोरीलाइंस जिनमें असली फैमिली मेंबर शामिल थे और 2 जिनमें शामिल फैमिली मेंबर नकली थे
आपको बता दें, इस हफ्ते के शो के बाद मैंडी रोज ने RAW Talk शो के दौरान असुका को भरोसा दिलाया कि वह उनकी मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यही वजह है कि TLC 2020 पीपीवी में होने जा रहे विमेंस टैग टीम चैपियनशिप मैच में मैंडी रोज, लाना की जगह ले सकती हैं।