5 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में सही हुईं

इस हफ्ते WWE Raw में सही हुईं
इस हफ्ते WWE Raw में सही हुईं

#4 WWE Raw में ज़ेवियर वुड्स के हाथों हारे शैल्टन बैंजामिन

Ad
Ad

WWE Raw में ज़ेवियर वुड्स और शैल्टन बैंजामिन आमने सामने थे और ऐसा लग रहा था कि ये एक अच्छा मैच होगा। दोनों रेसलर्स ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसकी वजह से सबको काफी एंटरटेनमेंट प्राप्त हुआ। इस मैच के दौरान कोफी किंग्स्टन का रिंगसाइड होना ज़ेवियर के काम आया जिसकी वजह से उन्हें जीत मिल गई।

मैच के दौरान शैल्टन और कोफी के बीच एक बहस हो गई जिसको सुलझाने के प्रयास में बैंजामिन और किंग्स्टन आपस में उलझ गए। इन दोनों के बीच हो रही इस बातचीत के बीच ज़ेवियर ने शैल्टन को पिन कर दिया। अब न्यू डे के ये मेंबर्स अगले हफ्ते टैग टीम टाइटल्स के लिए लड़ाई करेंगे।

#3 शेन मैकमैहन ने खुद को हील की तरह दर्शाया

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन एक दूसरे के लिए अच्छे विरोधी हैं और इस हफ्ते दोनों के बीच हुआ सैगमेंट ये दर्शाता है कि शेन मैकमैहन एक हील के तौर पर काम करेंगे। दरअसल पिछले हफ्ते शेन ने ब्रॉन को एक टैग टीम मैच का हिस्सा बनाया था लेकिन शेन के दखल के कारण ब्रॉन मैच को मैच हार गए थे।

इस हफ्ते रिंग में शेन से माफी पाने के बाद ब्रॉन उनसे कुछ कहना चाहते थे लेकिन शेन ने स्ट्रोमैन को बोलने का मौका नहीं दिया और वो रिंग से दूर हो गए। एक पल को ऐसा लगा जैसे ये दोनों बैकस्टेज आमने सामने आएँगे लेकिन वहां भी शेन ब्रॉन से बेहतर काम करते हुए दिखाई दिए। इन सबके बीच शेन के काम को देखकर ऐसा लगता है कि वो एक हील के तौर पर काम करेंगे।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications