WrestleMania BackLash के पहले WWE का आखिरी रॉ (Raw) का एपिसोड देखने को मिला। फैंस को इस एपिसोड से काफी उम्मीदें थे, हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड उतना खास भी नहीं था। इस एपिसोड के दौरान जरूर जिंदर महल ने नए फैक्शन के साथ वापसी की और ऐसा लग रही है कि एक बार फिर उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है।ये भी पढ़ें: 5 ड्रीम मैच जो शायद WWE में कभी देखने को नहीं मिलेंगेइसके अलावा इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान हुए एक मैच में एक युवा सुपरस्टार बुरी तरह चोटिल हो गया। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के जरिए निकलकर सामने आई।5- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस ने विमेंस डिवीजन पर अपना फोकस बनायाWait, what?! 👀#WWERaw pic.twitter.com/exnFJ17i63— WWE (@WWE) May 11, 2021WrestleMania 37 में एलेक्सा ब्लिस द्वारा द फीन्ड को धोखा दिए जाने के बाद ऐसा लगा था कि ब्लिस, द फीन्ड के साथ फ्यूड जारी रह सकती है। हालांकि, इस हफ्ते के फ्यूड के जरिए यह बात काफी हद तक साफ हो गई कि उनका प्लान कुछ और ही है। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में सिक्स वीमेन टैग टीम मैच देखने को मिला और इस मैच के दौरान ब्लिस, लिली के साथ नजर आई और ब्लिस मैच के दौरान मौजूद सभी विमेंस स्टार्स पर हंस रही थी।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स की 10 ऐसी जोड़ियां जो असल जिंदगी में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे हैंइस चीज के जरिए ब्लिस ने शायद संकेत देने की कोशिश की है कि उनके और लिली का ध्यान पूरे विमेंस रोस्टर पर है। इसी के साथ यह देखना रोचक होगा कि एलेक्सा ब्लिस की पहली शिकार कौन सी सुपरस्टार बनने वाली है। वहीं, WWE ने शायद इस सैगमेंट के जरिए संकेत देने की कोशिश की है कि ब्लिस अब द फीन्ड से दूर होकर विमेंस डिवीजन में कम्पीट करती हुई नजर आएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।