इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला। आपको बता दें, इस शो के दौरान एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने अपने डॉल लिली के अतीत से दर्शकों को परिचय कराया। वहीं, इसी हफ्ते के शो के दौरान पूर्व रेट्रीब्यूशन मेंबर्स टी-बार & मेस का मास्क उताकर इन दोनों सुपरस्टार्स का चेहरा सबके सामने लाया गया। हालांकि, इस हफ्ते Raw के दौरान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और एजे स्टाइल्स (Aj Styles) & ओमोस (Omos) मौजूद नहीं थे।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE Raw में टी-बार & मेस का असली चेहरा सामने लाया गयाआपको बता दें, अगले महीने WWE में WrestleMania Backlash पीपीवी का आयोजन होना है और उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस पीपीवी के बिल्ड-अप में तेजी ला सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- WWE Raw में रिडल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर सभी को चौंकायाTeam R-K-BRO?!#WWERaw @SuperKingOfBros @RandyOrton pic.twitter.com/7wPIVUXa0w— WWE Universe (@WWEUniverse) April 20, 2021जब भी WWE के बड़े अधिकारी प्लान में बदलाव करते रहते हैं तो इसका फायदा रिडल को मिलता है। कीथ ली के WWE से ब्रेक लेने के बाद प्लान में बदलाव की वजह से ही रिडल Elimination Chamber में नए यूएस चैंपियन बने थे। वहीं, इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच होना था, हालांकि, इसकी जगह रिडल vs रैंडी ऑर्टन का मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो वॉल्टर को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैंआपको बता दें, रिडल ने बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन के इंटरव्यू में दखल देकर उनके साथ टीम बनाने की पेशकश की लेकिन ऑर्टन को रिडल की यह बात पसंद नहीं आई। इसके बाद ऑर्टन ने रिडल के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें सबक सिखाने का फैसला किया। हालांकि, इस मैच में रिडल ने क्रूसफिक्स पिन के जरिए ऑर्टन को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया था। यह रिडल के करियर की काफी बड़ी जीत थी और देखा जाए तो रिडल ने एक ऐसे सुपरस्टार को हराया है जिसने हाल ही में फीन्ड को मात दी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।