5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई 

ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और टी-बार & मेस
ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और टी-बार & मेस

इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला। आपको बता दें, इस शो के दौरान एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने अपने डॉल लिली के अतीत से दर्शकों को परिचय कराया। वहीं, इसी हफ्ते के शो के दौरान पूर्व रेट्रीब्यूशन मेंबर्स टी-बार & मेस का मास्क उताकर इन दोनों सुपरस्टार्स का चेहरा सबके सामने लाया गया। हालांकि, इस हफ्ते Raw के दौरान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और एजे स्टाइल्स (Aj Styles) & ओमोस (Omos) मौजूद नहीं थे।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE Raw में टी-बार & मेस का असली चेहरा सामने लाया गया

आपको बता दें, अगले महीने WWE में WrestleMania Backlash पीपीवी का आयोजन होना है और उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस पीपीवी के बिल्ड-अप में तेजी ला सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई।

5- WWE Raw में रिडल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर सभी को चौंकाया

जब भी WWE के बड़े अधिकारी प्लान में बदलाव करते रहते हैं तो इसका फायदा रिडल को मिलता है। कीथ ली के WWE से ब्रेक लेने के बाद प्लान में बदलाव की वजह से ही रिडल Elimination Chamber में नए यूएस चैंपियन बने थे। वहीं, इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच होना था, हालांकि, इसकी जगह रिडल vs रैंडी ऑर्टन का मैच देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो वॉल्टर को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं

आपको बता दें, रिडल ने बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन के इंटरव्यू में दखल देकर उनके साथ टीम बनाने की पेशकश की लेकिन ऑर्टन को रिडल की यह बात पसंद नहीं आई। इसके बाद ऑर्टन ने रिडल के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें सबक सिखाने का फैसला किया। हालांकि, इस मैच में रिडल ने क्रूसफिक्स पिन के जरिए ऑर्टन को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया था। यह रिडल के करियर की काफी बड़ी जीत थी और देखा जाए तो रिडल ने एक ऐसे सुपरस्टार को हराया है जिसने हाल ही में फीन्ड को मात दी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE Raw में शार्लेट फ्लेयर का खतरनाक रूप देखने को मिला

इस हफ्ते WWE Raw के मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और असुका का मुकाबला देखने को मिला और Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली इस दौरान रिंगसाइड पर मौजूद थी। इस मैच के दौरान रिया रिप्ली ने शार्लेट को गुस्सा दिलाने की कोशिश की। आपको बता दें, जब रेफरी का ध्यान दूसरी तरफ था तो रिया ने शार्लेट का फिंगर फोर एट मूव नाकाम कर दिया।

वहीं, असुका इसका फायदा उठाकर शार्लेट को रोलअप करते हुए मैच जीतने में कामयाब रही। इस हार के बाद शार्लेट ने हद पार करते हुए रेफरी पर बुरी तरह हमला कर दिया और दूसरे ऑफिशियल्स भी शार्लेट को रोकने में नाकाम रहे। इसके बाद शार्लेट को सस्पेंड कर दिया गया और साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया गया।

3- एलेक्सा ब्लिस WWE ज्वाइन करने से पहले ही लिली के साथ थी

इस हफ्ते WWE Raw में एलेक्सा प्लेग्राउंड में एलेक्सा ब्लिस और डॉल लिली के बीच के इतिहास का खुलासा हुआ। इस सैगमेंट के दौरान पता चला कि लिली बचपन में ही ब्लिस को मिल गई थी। यही नहीं, इस दौरान बचपन के कई फोटो में ब्लिस, लिली के साथ दिखाई दी।

इस दौरान ब्लिस ने खुलासा किया कि लिली के कहने पर उन्होंने एक दूसरे बच्चे पर हमला किया था। यही नहीं, ब्लिस ने यह भी खुलासा किया कि लिली, द फीन्ड को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती। वहीं, सैगमेंट के अंत में ब्लिस ने विमेंस डिवीजन को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उन्हें लिली बिल्कुल भी पसंद नहीं करती।

2- शायना बैजलर ने WWE Raw में अपने टैग टीम पार्टनर को धमकी दी

इस हफ्ते WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर ने नेओमी & लाना की टीम का सामना किया। हालांकि, मैच के दौरान डैना ब्रूक & मैंडी रोज पिछले हफ्ते के क्लिप के जरिए जैक्स का मजाक उड़ाने आई थी और इस वजह से नाया, बैजलर को पीछे छोड़कर मैंडी & ब्रूक के पीछे भागी।

इस वजह से बैजलर अकेले रह गई और वह मैच हार गई। इसके बाद बैकस्टेज बैजलर ने नाया को उनका ध्यान फोकस करने के लिए कहा। इसके साथ ही बैजलर ने नाया को धमकी देते हुए कहा कि दोबारा ऐसी गलती होने पर उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

1- WWE Raw में टी-बार और मेस का मास्क उतारा गया

इस हफ्ते Raw की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर ने MVP को बुलाया। हालांकि, MVP ने यह साफ कर दिया कि उनका टी-बार & मेस से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद बार & मेस ने एक बार फिर मैकइंटायर पर हमला किया और इस वजह से मैकइंटायर ने 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में बार & मेस का सामना किया। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के मैकइंटायर पर बुरी तरह हमला करने की वजह से मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ।

इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन, मैकइंटायर को बचाने आए और इसके बाद हुए टैग टीम मैच में स्ट्रोमैन & मैकइंटायर ने टी-बार & मेस पर दबदबा बनाया। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स ने टी-बार और मेस का मास्क उतार फेंका। अब जबकि, टी-बार & मेस का मास्क उतर चुका है, यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स वापस अपने पुराने रूप (डॉमिनिक डाइजाकोविच & डियो मैडिन) में लौटते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now