पिछले हफ्ते WWE रॉ (Raw) में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर हमला करने वाले टी-बार और मेस ने इस हफ्ते के शो के दौरान एक बार फिर मैकइंटायर पर हमला किया। इसके बाद मैकइंटायर ने हैंडीकैप मैच में टी-बार & मेस का सामना किया। हालांकि, मैच के दौरान बार & मेस द्वारा मैकइंटायर पर बुरी तरह हमला करने के बाद मैच को डिसक्वालिफिकेशन में कर दिया गया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो वॉल्टर को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैंIt's a disqualification VICTORY for @TBARRetribution & @MACEtheWRESTLER ... and perhaps a whole new chapter for these two. #WWERaw pic.twitter.com/zlHsmgOGeD— WWE (@WWE) April 20, 2021इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन, मैकइंटायर की मदद करने आए और इन दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर टैग टीम मैच में टी-बार & मेस का सामना किया। इस मैच में स्ट्रोमैन & मैकइंटायर ने अपना दबदबा बनाया और अंत में इन दोनों सुपरस्टार्स ने टी-बार & मेस का मास्क निकाल फेंका और यह मैच भी डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Raw में टी-बार & मेस का असली चेहरा सामने लाया गया।3- WWE Raw में रोमांच बढ़ाने के लिएNo masks. Didn't matter.@TBARRetribution & @MACEtheWRESTLER revel in their win over @DMcIntyreWWE & @BraunStrowman on #WWERaw! pic.twitter.com/YOVcseiU7H— WWE (@WWE) April 20, 2021WrestleMania 37 के बाद होने वाले Raw के एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी। हालांकि, उम्मीद के विपरीत इस शो के दौरान काफी कम सरप्राइज देखने को मिले और इस वजह से फैंस को शो कुछ खास पसंद नहीं आया था। हालांकि, पिछले हफ्ते के शो के अंत में टी-बार & मेस द्वारा ड्रू मैकइंटायर पर हमला कराके WWE ने Raw में रोमांच बढ़ाने की कोशिश की थी।ये भी पढ़ें: 5 इंटरजेंडर मैच जो फैंस WWE में देखना पसंद करेंगेWWE का यह प्रयास इस हफ्ते भी जारी रहा जहां टी-बार & मेस के चेहरे से मास्क हटाकर शो को और भी रोमांचक बनाने की कोशिश की गई। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि फैंस को यह चीज कितनी पसंद आई और आने वाले समय में ये दोनों सुपरस्टार्स क्या करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।