WWE चैंपियनशिप मैच से लेकर खतरनाक नो डिसक्वालिफिकेशन कॉन्टेस्ट तक इस हफ्ते रॉ(Raw) में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के शो को जानबूझकर खींचा गया लेकिन इसके बावजूद भी इस शो के दौरान कुछ शानदार पल देखने को मिले। WrestleMania 37 के आयोजन में करीब एक महीने रह गए और इस हफ्ते Raw के दौरान शोज ऑफ शोज के लिए एक नॉन-टाइटल मैच का बिल्ड-अप जारी रहा।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साल 2012 में हील टर्न लेने के बाद देखने को मिलतीवहीं, शो के मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस की वजह से रैंडी ऑर्टन को एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw से निकलकर सामने आई।5- रेजिनेल्ड WWE Raw में नाया जैक्स के लिए फायदेमंद साबित हुए.@ReginaldWWE is here on #WWERaw!!! pic.twitter.com/qJkFD8GMq8— WWE (@WWE) March 9, 2021रेजिनेल्ड इस हफ्ते WWE Raw में नाया जैक्स के साथ नजर आए और आपको बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में कार्मेला, साशा बैंक्स जैसे सुपरस्टार्स से धोखा खाने के बाद नाया जैक्स ने रेजिनेल्ड को अपनी टीम में जगह दी थी। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw शायना बैजलर & नाया जैक्स ने नेओमी & लाना की टीम का सामना किया।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को फेस टर्न लेना चाहिए और 2 कारण क्यों हील सुपरस्टार ही बने रहना चाहिएइस मैच के अंत में रेजिनेल्ड की मदद से नाया अपनी कट्टर दुश्मन लाना को पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रही। आपको बता दें, रेड ब्रांड में रेजिनेल्ड का मुख्य रोल वर्तमान विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर की मदद करना है। यही नहीं, Fastlane 2021 में भी रेजिनेल्ड, साशा बैंक्स & बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में नाया जैक्स & शायना बैजलर को टाइटल डिफेंड करने में मदद कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।