रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी अहम रहने वाला है। WWE का अगला पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट के पहले ये Raw का अंतिम एपिसोड होगा। ऐसे में WWE रेड ब्रांड के एपिसोड द्वारा अपने फैंस को पीपीवी के लिए हाइप कर सकता है। इसके साथ ही Raw में कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती हैं।WWE ने अबतक इस एपिसोड के लिए सिर्फ एक मैच की घोषणा की है। इसके बावजूद Raw में कई स्टोरीलाइन चल रही हैं और इन्हें अब आगे बढ़ाया जाएगा। पीपीवी के पहले ये अंतिम एपिसोड है और इसके चलते WrestleMania Backlash के लिए कुछ बड़े मुकाबलों की घोषणा भी देखने को मिल सकती हैं।"I am the original influencer of the @WWE. I am the most FAMOUS face of the Women's Division."#WWERaw pic.twitter.com/w18lAAQDLK— WWE (@WWE) May 4, 2021ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की सबसे बड़ी जीत को दिग्गज ने किया था बर्बाद, WWE चैंपियन बनने के 5 मिनट बाद ही गंवाई चैंपियनशिपWWE जरूर ही अपने इस पीपीवी को खास और बेहतर बनाना चाहेगा क्योंकि इससे रेटिंग्स में फायदा होगा। अगर Raw के एपिसोड में कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज बुक किये जाते हैं तो ये काफी अच्छी चीज़ होगी। इसलिए हम इस आर्टिकल में 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- Raw में शार्लेट फ्लेयर कुछ ही सेकंड्स में मैंडी रोज को हरा देंAs @MsCharlotteWWE gets the win, @WWE_MandyRose has a score to settle with #TheQueen!#WWERaw pic.twitter.com/xnh8jsvp2e— WWE (@WWE) May 4, 2021पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर और डैना ब्रुक के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर को जीत मिली थी और मैच के बाद मैंडी रोज ने आकर शार्लेट पर हमला किया था। इसके बावजूद सैगमेंट में सोन्या डेविल की इंटरफेरेंस हुई थी। इसके चलते उनके बीच लंबा ब्रॉल देखने को नहीं मिला।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप जीतकर तोड़ा था सबसे बड़े दिग्गज का ऐतिहासिक रिकॉर्डअब Raw के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर और मैंडी रोज के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इस दौरान WWE WrestleMania Backlash के पहले शार्लेट फ्लेयर को ताकतवर दिखाना चाहेगा। अगर शार्लेट Raw के एपिसोड में मैंडी रोज को कुछ ही सेकंड्स में हरा देती हैं तो ये बड़ा शॉक रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।