रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने अपने अगले एपिसोड के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने पहले ही कुछ चीज़ों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा भी कई स्टोरीलाइन और दुश्मनी आगे बढ़ रही है। ऐसे में Raw का एपिसोड देखने लायक रहने वाला है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE के अगले पीपीवी Fastlane के पहले ये अंतिम एपिसोड होगा। ऐसे में WWE जरूर ही इसे खास बनाना चाहेगा। अगर WWE कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करता है तो जरूर ही एपिसोड शानदार बनेगा। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- Raw में रैंडी ऑर्टन पर एलेक्सा ब्लिस आकर हमला करें View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन का मैच Raw के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स से देखने को मिला था। लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन को जीत मिलेगी। इसके बावजूद सबको काफी ज्यादा सरप्राइज मिला और एलेक्सा ब्लिस की इंटरफेरेंस हुई। वो टीवी स्क्रीन पर दिखाई दी और ऑर्टन के मुँह से फिर खून निकलने लगा। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने इसका फायदा उठाकर ने रैंडी ऑर्टन पर स्टाइल क्लैश लगाया।ये भी पढ़ें:- 12 बार की विमेंस चैंपियन का बॉयफ्रेंड WWE से हुआ नाराज, Raw के बाद लिया कंपनी को छोड़ने का फैसला?साथ ही एक बड़ी जीत दर्ज की। रैंडी ऑर्टन जरूर इस हार से निराश होंगे। इस हफ्ते वो एक प्रोमो सैगमेंट कट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस दौरान अगर एलेक्सा ब्लिस भी आती हैं और वो रैंडी ऑर्टन पर हमला करती हैं तो ये काफी बड़ा सरप्राइज होगा। इस सैगमेंट से काफी उम्मीदें क्योंकि WWE की ये स्टोरीलाइन काफी धीमी तरीके से आगे बढ़ रही है। WrestleMania करीब है और WWE को कुछ सरप्राइज जरूर दिखाने चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।