एंड्राडे (Andrade) ने WWE में रहते हुए काफी सारी चैंपियनशिप जीती हैं। इसके बावजूद वो कंपनी से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। Wrestling Inc. की रिपोर्ट्स के अनुसार एंड्राडे WWE छोड़ना चाहते हैं और इस हफ्ते 8 मार्च के रॉ (Raw) की टेपिंग्स के दौरान उन्होंने रिलीज की मांग की। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन काफी समय से WWE में नजर नहीं आए हैं।Wrestling Inc. has learned that Andrade asked for his release this past Monday at the WWE RAW tapings.— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) March 12, 2021वो अंतिम बार 2020 में ही दिखाई दिए थे। इस दौरान खबरें सामने आई थी कि उनकी गर्लफ्रेंड शार्लेट फ्लेयर ने एंड्राडे के साथ काम करने का विचार सामने रखा था। अंतिम बार एंड्राडे एक सैगमेंट में दिखाई दिए थे जहां जेलिना वेगा और उनपर द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस ने हमला किया था।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा 'शर्मिंदा', ऐज और उनके सबसे दुश्मन ने भी किया खतरनाक अटैकइसके कुछ समय बाद ही जेलिना वेगा को रिलीज कर दिया गया। साथ ही वेगा ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स में भी बदलाव किया। पिछले महीने उनका नो कंपीट क्लॉस भी खत्म हो गया था और इसका अर्थ है कि वो किसी भी प्रमोशन में काम कर सकती हैं। एंड्राडे और एंजल गार्जा ने अंतिम बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा था लेकिन 2020 के ड्राफ्ट के दौरान उनकी टीम अलग हो गई थी।एंड्राडे ने अपने ट्विटर पेज से WWE के रेफरेंस को निकाल दिया हैइस सुपरस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल में बदलाव किया है। साथ ही उन्होंने अपने नाम में से "WWE" को निकलकर उसे "@AndradeElIdolo" कर दिया है। इसे पहले उनका ट्विटर हैंडल "@AndradeCienWWE" था। उन्होंने अपना बायो भी अपडेट किया और यहां से भी WWE को निकाल दिया है।ये भी पढ़ें:- SmackDown में 11 साल बाद पहला मैच लड़ेगा 47 साल का दिग्गज, रोमन रेंस के लिए बढ़ेगी मुश्किलें?पूर्व NXT चैंपियन का इंस्टाग्राम पेज में अभी भी WWE जुड़ा हुआ है। हालांकि, अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। इस आर्टिकल को लिखते समय तक एंड्राडे का WWE स्टेटस सामने नहीं आया है। जल्द ही इस बारे में और भी जानकारी सामने आ सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।