रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहेगा। WWE इस एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर चुका है। पिछले हफ्ते एपिसोड उतना खास साबित नहीं हुआ था। ऐसे में अब उम्मीद रहेगी कि Raw का एपिसोड अच्छा रहे। WWE कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट बुक करके Raw को बेहतर बना सकता है।Soon!!!! pic.twitter.com/8bLOH6mfUk— Braun Strowman (@BraunStrowman) May 29, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़े हैं लेकिन उन्हें एक में भी जीत नहीं मिलीWWE चाहेगा कि Raw का ये एपिसोड जरूर ही खास साबित हो। अगर WWE अपने Raw ब्रांड के एपिसोड में कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज देता है तो ये शो जरूर ही शानदार साबित होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं तो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- ईवा मरी Raw में वापसी करें और असुका पर बुरी तरह हमला करेंTHE OPPORTUNITY WINS!@MsCharlotteWWE is victorious against @WWEAsuka in an incredible encounter on #WWERaw. pic.twitter.com/VeZK2CQvxy— WWE (@WWE) May 25, 2021ईवा मरी के काफी समय से सैगमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। इसके बावजूद वो अबतक Raw में दिखाई नहीं दी हैं। ऐसे में अब Raw के एपिसोड में उनकी वापसी देखने को मिल सकती हैं। असुका अब टाइटल स्टोरीलाइन से पूरी तरह अलग हो गई हैं। ऐसे में अब दिग्गज को नई दुश्मनी की तलाश होगी। ईवा मरी को भी Raw में वापसी के लिए अच्छी विरोधी की जरूरत रहेगी।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें बॉबी लैश्ले का SummerSlam में WWE चैंपियनशिप के लिए सामना करना चाहिएऐसे में असुका और ईवा के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है। Raw में अगर असुका के किसी सैगमेंट या मैच के बाद ईवा मरी वापसी करती हैं। साथ ही पूर्व विमेंस चैंपियन पर हमला करती हैं तो ये बड़ा सरप्राइज होगा। कोई भी उम्मीद नहीं कर रहा है कि वो Raw के एपिसोड में नजर आ सकती हैं। ऐसे में उन्हें अपने फैंस को सरप्राइज देना चाहिए।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!