रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी नजदीक आते जा रहा है। इस इवेंट के लिए WWE कुछ मैचों की घोषणा कर चुका है। Raw में स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जाएगा और कुछ मैचों का आयोजन भी देखने को मिल सकता है। दरअसल, पिछला एपिसोड उतना खास नहीं था।"You're just a stupid doll." - @QoSBaszler #WWERaw pic.twitter.com/82n5FJpO76— WWE (@WWE) June 1, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाWWE को अपना अगला एपिसोड खास बनाना होगा। अगर WWE कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज प्लान करता तो ये एपिसोड जरूर ही चर्चा का विषय बन जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं तो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल को बड़ी जीत मिलेंMatt riddle and randy orton are using the move thief payback from 2k pic.twitter.com/K09ZhvuiJc— 🦇 (@brunosxn) June 1, 2021Raw के एपिसोड में एक टैग टीम बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा। इस दौरान Raw की कुछ टैग टीमें इस मुकाबले का हिस्सा रहेंगी। द न्यू डे, वाइकिंग रेडर्स, लूचा हाउस पार्टी, मेस और टीबार और आरकेब्रो इस मुकाबले का हिस्सा रहेंगे। इस मुकाबले में कई अनुभवी टैग टीम मौजूद है। WWE इस समय रैंडी ऑर्टन और रिडल को बेहतर दिखाने की कोशिश कर रहा है।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत 21 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell मैच में जीत मिली हैउन्हें Raw में जबरदस्त तरीके से पुश भी दिया जा रहा है। Raw के एपिसोड में अगर वो शानदार प्रदर्शन करते हैं और अंत में वो सभी टीमों को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लेते हैं तो ये काफी बड़ा सरप्राइज रहेगा। इससे पता चल जाएगा कि इस समय अन्य अनुभवी टैग टीमों के बजाय रैंडी और रिडल को पुश दिया जाने वाला है। इस मैच में विजेता को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिल सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!