3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में डेब्यू करना चाहिए और 2 जिन्हें वहां जाने की गलती नहीं करनी चाहिए

WWE
WWE

WWE ने पिछले कुछ महीनों में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद काफी दिग्गजों को रिलीज किया गया था। इस दौरान कुछ ऐसे भी नाम थे जिन्होंने सभी को चौंका दिया था। कुछ दिनों पहले ही WWE ने बड़ा निर्णय लेते हुए अपने कुछ टॉप सुपरस्टार्स को भी रिलीज किया।

दूसरी ओर AEW ने हाल ही में ऐलान करते हुए बताया था कि उन्होंने पूर्व WWE दिग्गज मार्क हेनरी को अपने साथ जोड़ लिया है। मार्क हेनरी पहले ऐसे सुपरस्टार नहीं रहे हैं। इसके पहले क्रिस जैरिको, जॉन मोक्सली, पॉल वाइट, क्रिश्चियन केज, ब्रोडी ली, मैट हार्डी और मिरो ने भी WWE से जाने के बाद AEW में कदम रखा था।

ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से रिलीज होने के बावजूद दूसरी कंपनी में जबरदस्त सफलता मिल सकती है

पिछले साल भी WWE ने कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया था। इस दौरान सभी सुपरस्टार्स ने AEW में कदम नहीं रखा था। दरअसल, कुछ रेसलर ने AEW में जाने का निर्णय लिया वहीं कुछ अन्य प्रमोशन्स का हिस्सा बन गए। इस समय रिलीज किये गए सुपरस्टार्स के पास भी AEW समेत कई सारे विकल्प मौजूद है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें AEW में जाना चाहिए और दो जिन्हें वहां जाने की गलती नहीं करनी चाहिए।

3- AEW में जाना चाहिए: पूर्व WWE दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन का रिलीज होना सबसे बड़ा शॉक रहा था। वो पिछले कई सालों से WWE में शानदार काम कर रहे थे। स्ट्रोमैन ने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। स्ट्रोमैन के पास एक बड़ा नाम है और वो जिस भी कंपनी में कदम रखेंगे, उसे फायदा होगा। इस वजह से AEW उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि लेगा।

ये भी पढ़ें:- 3 फेमस कपल्स जो WWE में सालों तक साथ दिखाई दिए और 2 जिन्होंने कभी साथ काम नहीं किया

AEW में जाने के बाद कई पूर्व WWE दिग्गजों को सफलता मिली। क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली सबसे अच्छे उदाहरण माने जाएंगे। स्ट्रोमैन के पास पहले से ही स्टार पावर मौजूद है। ऐसे में अगर स्ट्रोमैन AEW में जाएंगे तो वो शुरुआत से ही टॉप स्टार की गिनती में शामिल रहेंगे।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

2- AEW में नहीं जाना चाहिए: बिली के और पेयटन रॉयस

आइकॉनिक्स ने WWE में काफी अच्छी सफलता हासिल की थी। बिली के और पेयटन रॉयस ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। वो WWE की पहली विमेंस टैग टीम जोड़ी थी। वो शुरुआती समय से WWE में टैग टीम के रूप में दिखाई दे रही हैं। AEW उनके लिए एक बेहतर विकल्प नहीं रहेगा।

द आइकॉनिक्स को भले ही बाद में WWE ने अलग कर दिया था। इसके बावजूद दोनों सुपरस्टार्स ने इच्छा जताई है कि वो दोनों टैग टीम सुपरस्टार्स के रूप में ही आगे काम करना चाहती हैं। AEW के पास विमेंस टैग टीम टाइटल्स नहीं है। ऐसे में उन्हें वहां रहते हुए फायदा नहीं मिलेगा। इसके बजाय दोनों सुपरस्टार्स Impact Wrestling में कदम रख सकती हैं क्योंकि वहां टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद है।

2- AEW में जाना चाहिए: समोआ जो

समोआ जो को WWE ने WrestleMania के कुछ दिनों बाद ही रिलीज कर दिया था। उनका नाम काफी चौंकाने वाला था क्योंकि उन्होंने WrestleMania में कमेंट्री की थी। समोआ जो को WWE से जाने के बाद दूसरे प्रमोशन्स में जबरदस्त काम मिल सकता है। वो WWE में आने से पहले ही काफी नाम कमा चुके थे।

इस समय उनके लिए AEW शानदार विकल्प रहेगा। AEW में वो पहले की तरह हील कैरेक्टर में दिखाई दे सकते हैं। ऑल एलीट रेसलिंग में सुपरस्टार्स को माइक पर अपने अनुसार बोलने का मौका मिलता है। समोआ जो को माइक पर हरा पाना मुश्किल है। AEW में जाकर वो एक बेहतर रेसलर बन सकते हैं।

1- AEW में नहीं जाना चाहिए: कलिस्टो

कलिस्टो को WWE के अंदर शुरुआती समय पर काफी अच्छी सफलता मिली थी। बाद में वो एक जॉबर बन गए थे। ये लूचा सुपरस्टार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत चुका है। कलिस्टो को भी हाल ही में WWE ने रिलीज करने का निर्णय लिया था। इस सुपरस्टार के पास कई सारे प्रमोशन्स के विकल्प मौजूद है।

AEW में कलिस्टो को उतना फायदा नहीं मिलेगा। इसके बजाय वो AAA या फिर Impact Wrestling में जा सकते हैं। दोनों ही जगहों पर कलिस्टो को फायदा हो सकता है क्योंकि इन जगहों पर उनके वेट क्लास के अनुसार चैंपियनशिप मौजूद है। AEW में इस सुपरस्टार के सफल होने के चांस कम रहेंगे जबकि Impact Wrestling और AAA में उनके डिवीजन के लिए अलग चैंपियनशिप मौजूद रहेगी।

1- AEW में जाना चाहिए: एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक के लिए AEW सबसे शानदार विकल्प माना जाएगा। इस सुपरस्टार ने WWE के अंदर NXT में रहते हुए शानदार काम किया था। इसके बावजूद मेन रोस्टर पर आने के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई। एलिस्टर ब्लैक के पास शानदार कैरेक्टर और अच्छा रेसलिंग स्टाइल मौजूद है।

वो आसानी से किसी भी प्रमोशन में जाकर नाम कमा सकते हैं। AEW के पास इस सुपरस्टार के लिए प्लान्स जरूर होंगे। वो AEW में जाकर डार्क ऑर्डर के नए लीडर बन सकते हैं या फिर अपने सिंगल्स करियर की शुरुआत कर सकते हैं। AEW और एलिस्टर ब्लैक दोनों को ही साथ मिलकर काम करने से फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:- 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो जॉन सीना से उम्र में काफी बड़े हैं

Quick Links