WWE ने पिछले कुछ महीनों में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद काफी दिग्गजों को रिलीज किया गया था। इस दौरान कुछ ऐसे भी नाम थे जिन्होंने सभी को चौंका दिया था। कुछ दिनों पहले ही WWE ने बड़ा निर्णय लेते हुए अपने कुछ टॉप सुपरस्टार्स को भी रिलीज किया।दूसरी ओर AEW ने हाल ही में ऐलान करते हुए बताया था कि उन्होंने पूर्व WWE दिग्गज मार्क हेनरी को अपने साथ जोड़ लिया है। मार्क हेनरी पहले ऐसे सुपरस्टार नहीं रहे हैं। इसके पहले क्रिस जैरिको, जॉन मोक्सली, पॉल वाइट, क्रिश्चियन केज, ब्रोडी ली, मैट हार्डी और मिरो ने भी WWE से जाने के बाद AEW में कदम रखा था।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से रिलीज होने के बावजूद दूसरी कंपनी में जबरदस्त सफलता मिल सकती हैपिछले साल भी WWE ने कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया था। इस दौरान सभी सुपरस्टार्स ने AEW में कदम नहीं रखा था। दरअसल, कुछ रेसलर ने AEW में जाने का निर्णय लिया वहीं कुछ अन्य प्रमोशन्स का हिस्सा बन गए। इस समय रिलीज किये गए सुपरस्टार्स के पास भी AEW समेत कई सारे विकल्प मौजूद है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें AEW में जाना चाहिए और दो जिन्हें वहां जाने की गलती नहीं करनी चाहिए।3- AEW में जाना चाहिए: पूर्व WWE दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैनब्रॉन स्ट्रोमैन का रिलीज होना सबसे बड़ा शॉक रहा था। वो पिछले कई सालों से WWE में शानदार काम कर रहे थे। स्ट्रोमैन ने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। स्ट्रोमैन के पास एक बड़ा नाम है और वो जिस भी कंपनी में कदम रखेंगे, उसे फायदा होगा। इस वजह से AEW उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि लेगा।ये भी पढ़ें:- 3 फेमस कपल्स जो WWE में सालों तक साथ दिखाई दिए और 2 जिन्होंने कभी साथ काम नहीं कियाAEW में जाने के बाद कई पूर्व WWE दिग्गजों को सफलता मिली। क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली सबसे अच्छे उदाहरण माने जाएंगे। स्ट्रोमैन के पास पहले से ही स्टार पावर मौजूद है। ऐसे में अगर स्ट्रोमैन AEW में जाएंगे तो वो शुरुआत से ही टॉप स्टार की गिनती में शामिल रहेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!