WWE को प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी कहा जा सकता है। WWE में काम करते हुए ढेरों सुपरस्टार्स जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं। इस दौरान कई सारे कपल्स साथ मिलकर WWE में काफी फेमस हुए हैं। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपने निजी जीवन को WWE से अलग रखा है।Like for miz and maryseRT for seth and becky pic.twitter.com/D1OfRPmZkk— charsarmy (@HeelCharlotte2) June 16, 2019ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके फिनिशर पर किकआउट करना काफी ज्यादा मुश्किल हैWWE में कई सारे सुपरस्टार्स अपने पार्टनर के साथ टेलीविजन पर नजर आ चुके हैं। इसके बावजूद कुछ प्रसिद्ध कपल्स ने अपने रिलेशनशिप को WWE की स्टोरीलाइन से अलग रखा और वो कंपनी में साथ काम करते हुए दिखाई नहीं दिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 फेमस कपल्स के बारे में बात करेंगे जो WWE में सालों तक साथ काम करते हुए दिखाई दिए और 2 जिन्होंने कभी साथ काम नहीं किया।3- सालों तक साथ काम किया: WWE सुपरस्टार्स द मिज़ और मरीसThe Miz & Maryse welcome birth of second daughter https://t.co/RWnK1JQ2iF pic.twitter.com/39zfBGhtLs— Wrestling Observer (@WONF4W) September 22, 2019द मिज़ और मरीस ने WWE में मिलकर शानदार काम किया है। दोनों सुपरस्टार्स को अलग-अलग काम करते हुए भी जबरदस्त सफलता मिली थी। दरअसल, मरीस ने बतौर सिंगल्स सुपरस्टार दो बार डीवाज़ चैंपियनशिप जीती थी। दूसरी ओर मिज़ ने दो बार WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया हुआ है। दोनों सुपरस्टार्स की शादी फरवरी 2014 में हुई थी।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़े हैं लेकिन उन्हें एक में भी जीत नहीं मिलीइसके बावजूद अपने फुल टाइम इन-रिंग करियर के दौरान मरीस अपने पति के साथ दिखाई नहीं देती थीं। दरअसल, 2016 में मरीस ने वापसी की और इसके बाद से ही वो द मिज़ के साथ दिखाई दे रही हैं। पिछले कुछ सालों से ये कपल ज्यादा मौकों पर साथ दिखाई नहीं दिया है क्योंकि वो अपने शो में बिजी रहते हैं। मिज़ और मरीस ने साथ मिलकर जबरदस्त काम किया है। WrestleMania में दोनों ने एक मिक्स टैग टीम मैच भी लड़ा था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!