WWE चैंपियनशिप को प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे बड़ा टाइटल माना जा सकता है। इस चैंपियनशिप को रेसलिंग जगत में 70 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, ब्रेट हार्ट, स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन, ऐज, कर्ट एंगल और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया है।इस समय WWE चैंपियनशिप बॉबी लैश्ले के पास मौजूद है। वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं। मार्च में बॉबी ने द मिज़ को हराकर अपने करियर में पहली बार इस टाइटल पर कब्जा किया था। लैश्ले अभी शानदार काम कर रहे हैं। इसके बावजूद भविष्य में वो जरूर ही WWE टाइटल को हारेंगे।ये भी पढ़ें;- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के कुछ महीनों बाद WWE चैंपियनशिप जीतीकोई अन्य सुपरस्टार उन्हें हराकर टॉप पर पहुंच सकता है। हर किसी के मन में सवाल होगा कि आने वाले किन सुपरस्टार्स को WWE चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है । इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अगले WWE चैंपियन बन सकते हैं।- ड्रू मैकइंटायर अगले WWE चैंपियन बन सकते हैंPlain and simple, @fightbobby!#WWERaw pic.twitter.com/W8P6GeuHwn— WWE (@WWE) May 25, 2021बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच कई बार मैच देखने को मिल चुका है। WrestleMania 37 में दोनों दिग्गजों के बीच मैच हुआ था। इस दौरान बॉबी ने टाइटल रिटेन किया था। इसके बावजूद लग रहा है कि अभी भी दोनों के बीच मैच देखने को मिलेगा। कोफी किंग्सटन के स्टोरीलाइन में आने के चांस रहेंगे।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके फिनिशर पर किकआउट करना काफी ज्यादा मुश्किल हैइसके बावजूद खबरें सामने आ रही हैं कि Hell in a Cell में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिल सकता है। बॉबी लैश्ले काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इसके बावजूद लैश्ले के पास MVP का साथ नहीं रहेगा। ऐसे में ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं और इसके चांस काफी ज्यादा रहेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!