WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। हर एक रेसलर चाहता है कि उसे एक बार WWE में काम करने का मौका जरूर दिया जाए। दरअसल, WWE में काम करने से सुपरस्टार्स का नाम पूरी दुनिया में फेमस हो जाता है। कंपनी में काम करने से कई सारे सुपरस्टार्स को जबरदस्त सफल मिली और वो पूरी दुनिया में फेमस हो गए।WWE के अंदर काम करने के लिए सुपरस्टार्स के पास बेहतर रेसलिंग स्किल्स होना अहम है। अगर किसी स्टार के पास अच्छी रेसलिंग स्किल्स रहेगी तो उसे जरूर ही शानदार तरीके से पुश किया जाएगा। खैर, सुपरस्टार्स को बेहतर दिखाने के लिए फिनिशिंग मूव्स काफी अहम किरदार निभाते हैं।Nobody never kicked out of King Corbin’s End Of Days since September 11, 2014 #TheEnd pic.twitter.com/jxssKM8Ja3— Lakers Nation ➐ (@Lakersnat23) May 8, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़े हैं लेकिन उन्हें एक में भी जीत नहीं मिलीहर एक सुपरस्टार का अपना फिनिशर रहता है। वो इसे मैच को खत्म करने के लिए उपयोग करते हैं। देखा जाए तो इस समय WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके पास शानदार फिनिशिंग मूव्स हैं। साथ ही उनपर किकआउट करना सबसे मुश्किल रहता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बार करने वाले हैं जिनके फिनिशिंग मूव पर किकआउट करना सबसे ज्यादा मुश्किल है। 4- WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिनKing Corbin, END OF DAYS! Even if you don't like him, that move is just the best. pic.twitter.com/4RTeGy7wpF— Daddio (@MayanProfit) February 10, 2020किंग कॉर्बिन हमेशा ही टॉप हील सुपरस्टार के रूप में खराब रिएक्शन पाने में सफल रहे हैं। इस सुपरस्टार की रेसलिंग स्किल्स काफी शानदार मानी जाएगी। उन्होंने अबतक WWE में कई जबरदस्त मैच दिए हैं। किंग कॉर्बिन के फिनिशर का नाम 'एंड ऑफ डेज' है और इसे वो काफी संभालकर उपयोग करते हैं।ये भी पढ़ें;- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के कुछ महीनों बाद WWE चैंपियनशिप जीतीअबतक काफी कम ही ऐसे सुपरस्टार होंगे जिन्होंने इस मूव पर किकआउट किया होगा। किंग अपने इस मूव को कम उपयोग करते हैं और ज्यादातर सिर्फ उसी समय उपयोग करते हैं, जब वो मैच जीतने वाले होते हैं। उनका फिनिशर देखने में जबरदस्त लगता है और इसी वजह से WWE ने इसे अबतक खराब नहीं किया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!