WWE ने पिछले कुछ सालों में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। पिछले साल ढेरों सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया था। WrestleMania 37 के बाद भी कुछ रेसलर्स रिलीज हुए थे। अब हाल ही में खबर सामने आई कि WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black), मर्फी (Murphy), रूबी रायट (Ruby Riott), लाना (Lana) और सैंटना गैरेट (Santana Garrett) को रिलीज करने का निर्णय लिया।सुपरस्टार्स के हाथ से उनकी नौकरी जाना काफी ज्यादा खराब चीज़ मानी जाएगी। WWE से रिलीज होने के बाद सुपरस्टार्स का रेसलिंग करियर पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है। दरअसल, रेसलर्स किसी अन्य कंपनी में जाकर भी नाम कमा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें WWE से रिलीज होने के बावजूद अन्य जगहों पर जबरदस्त सफलता मिली।WWE has come to terms on the releases of Braun Strowman, Aleister Black, Lana, Murphy, Ruby Riott and Santana Garrett.WWE wishes them the best in all of their future endeavors. https://t.co/8bAQIFgA1M pic.twitter.com/b77AeeLuDn— WWE (@WWE) June 2, 2021ये भी पढ़ें:- WWE ने 6 दिग्गजों को कंपनी से निकाल कर मचाया बवाल, खबर सुनने के बाद बैकस्टेज सुपरस्टार्स की हालत हुई खराबWWE ने पहले भी कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया है और उन्होंने अन्य जगह जाकर सफल हासिल की। ऐसे में इन रिलीज किये गए सुपरस्टार्स को दूसरे प्रमोशन में जाकर फायदा जरूर मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें जबरदस्त सफलता मिल सकती है।5- पूर्व WWE सुपरस्टार बडी मर्फीMeant every word I said about @WWE_Murphy in the ring. He said he wanted a fight and he got one. Tonight was my night, but I’m sure it won’t be the last time I’ll stand across from you. #SDLive #SecretsOut pic.twitter.com/4zD6znVznz— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 14, 2019बडी मर्फी काफी टैलेंटेड सुपरस्टार थे और वो अपनी रेसलिंग स्किल्स के लिए मुख्य रूप से फेमस थे। वो काफी समय तक सैथ रॉलिंस के साथ दिखाई दिए थे। इस दौरान वो Raw टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करने में भी सफल रहे थे। सैथ से अलग होने के बाद उनका फेस टर्न हो गया था। लग रहा था कि मर्फी को बड़ा पुश दिया जाएगा।ये भी पढ़ें:- WWE से अचानक निकाले गए ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत 6 रेसलर्स को लेकर सुपरस्टार्स का टूटा दिल, भावुक प्रतिक्रियाएं आई सामनेइसके बावजूद वो अचानक से WWE के टेलीविजन से दूर हो गए। उन्होंने अपने टैलेंट का प्रदर्शन सही मायने में 205 लाइव पर किया था। इंडिपेंडेंट रेसलिंग सिन में मैचों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ऐसे में मर्फी को AEW या NJPW (New Japan Pro Wrestling) में काम करने से जबरदस्त फायदा होगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!