WWE ने 6 बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज कर दिया है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है। ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक(Aleister Black), रूबी रॉयट(Ruby Riott), लाना(Lana), बडी मर्फी(Buddy Murphy) और संटाना गैरेट(Santana Garrett) को WWE ने बाहर का रास्ता इस बार दिखाया। इनमें से लगभग सभी रेसलर मेन रोस्टर का हिस्सा थे। WWE ने बजट में कमी होने के कारण ये बड़ा फैसला लिया। इससे पहले 15 अप्रैल को भी WWE ने कई बड़े रेसलर्स की छुट्टी कर दी थी। यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, फेमस सुपरस्टार को मिला बहुत बड़ा धोखा, दिग्गज रेसलर की नाक टूटने के बाद निकला खूनWWE ने कई सुपरस्टार्स को किया रिलीजफाइटफुल सलेक्ट की हालिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि WWE ने कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज करने का प्लान तैयार कर लिया हैै। इस रिपोर्ट की ये बात एकदम सच साबित हुई और कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम इस लिस्ट में आने से रेसलिंग वर्ल्ड में काफी अफरातफरी मच गई है। WWE ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी और सभी को फ्यूचर के लिए बधाई दी। यह भी पढ़ें:रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को रिंग में धराशाई करने वाले दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने कंपनी से निकालाWWE has come to terms on the releases of Braun Strowman, Aleister Black, Lana, Murphy, Ruby Riott and Santana Garrett.WWE wishes them the best in all of their future endeavors. https://t.co/8bAQIFgA1M pic.twitter.com/b77AeeLuDn— WWE (@WWE) June 2, 2021यह भी पढ़ें:रोमन रेंस के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी, द ग्रेट खली हुए फैंस से बहुत ज्यादा परेशान, WWE करेगी दिग्गज सुपरस्टार्स की छुट्टी?दो हफ्ते पहले WWE ने कई NXT सुपरस्टार्स को भी रिलीज कर दिया था। पिछले एक साल में 50 से ज्यादा रेसलर्स की कंपनी से छुट्टी कर दी गई हैं। सोशल मीडिया पर WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन को लेकर फैंस काफी ज्यादा गुस्से में हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम इस लिस्ट में सबसे बड़ा है क्योंकि वो मेन रोस्टर में बड़ी भूमिका निभा रहे थे। पिछले तीन सालों में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर फैंस को काफी प्रभावित किया था। Fightful has learned the following WWE wrestlers have been released. - Braun Strowman- Aleister Black- Ruby Riott- Lana- Santana Garrett- Buddy Murphy— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) June 2, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!