WWE ने हाल ही में बड़ा ऐलान करते हुए 6 सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज कर दिया है। यह फैसला काफी चौंकाने वाला रहा और खासकर जिन सुपरस्टार्स के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें देखकर हर कोई हैरान ही है। WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black), मर्फी (Murphy), लाना (Lana), रूबी रायट (Ruby Riott) और सैंटना गैरेट (Santana Garrett) को रिलीज कर दिया है।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को रिंग में धराशाई करने वाले दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने कंपनी से निकालाआपको बता दें कि पिछले तीन महीनों से लगातार WWE कई सुपरस्टार्स को निकाल चुकी है। सबसे पहले अप्रैल में करीब 10 सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया, फिर पिछले महीने भी WWE ने NXT से कई सुपरस्टार्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब एक बार फिर बजट कटौती का हवाला देते हुए कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया।यह फैसला सिर्फ फैंस के लए हैरान करने वाला नहीं था, बल्कि WWE सुपरस्टार्स के लिए भी यह चौंकाने वाला रहा। एक तरफ जहां स्ट्रोमैन WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे, तो वहीं एलिस्टर ब्लैक ने भी हाल ही में SmackDown में जबरदस्त वापसी की थी और उनकी फिउड बिग ई के साथ होने वाली थी।यह भी पढ़ें: 12 WWE चैंपियंस और वो कौन से देश के हैं: रोमन रेंस समेत मौजूदा चैंपियन किस देश से आते हैं?WWE द्वारा रेसलर्स को निकाले जाने के बाद कई सुपरस्टार्स की भावुक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं:(मैं कभी भी फैंस को नहीं भूल सकतीं और खासकर जो प्यार उन्होंने मुझे दिया। फिर वो टैंक , पावर-सूट्स, फ्लैग्स, क्रश, रुसेव, 900 पार्टनर्स, शादी या फिर टेबल। मैंने हमेशा ही आपको एंटरटेन करने का प्रयास किया। आप सभी का शुक्रिया।)I will never forget the fans, and the love they showed me. Whether it was a tank, power-suits, flags, CRUSH, Rusev, 900 partners, weddings or tables: I tried to always entertain you, and you definitely elevated me. Thank you. pic.twitter.com/n7W5i5KAMI— CJ “Lana” Perry (@LanaWWE) June 2, 2021(जो भी हीडी लवलेस (रूबी रायट) को अपने रोस्टर में शामिल करने में कामयाब होगा, जीत उन्हीं की होगी)Whoever is lucky enough to get Heidi Lovelace on their roster, you win.— LIV Morgan (@YaOnlyLivvOnce) June 2, 2021💔 terrible https://t.co/qhdrnGnRAE— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) June 2, 2021( जब मेरी ग्रैंडमां का निधन हुआ तो डोरी (रूबी रायट) ने मुझे फूल भेजे। वो लॉकर रूम में बर्थडे पार्टी अरेंज कराती थीं, जब चेल्सी को चोट लगीं, तो हमारी तरफ से गिफ्ट भी भेजा। वो शानदार रेसलर्स में से एक हैं।)Dori got all the dog Moms roses on Mother’s Day, sent me flowers when my grandma passed away, organized locker room birthday parties, sent a gift to Chelsea from all of us when she got hurt, made Jess a video to tell her we miss her AND is one of the greatest wrestlers out there.— Bayley (@itsBayleyWWE) June 2, 2021(लाना कुछ भी हो जाए मैं आपकी हमेशा दोस्त/बेस्टी/सिस रहूंगीं। )I am always your friend/bestie/sis no matter what @LanaWWE #ravishingglow pic.twitter.com/ug9mqyQDnC— Trinity Fatu (@NaomiWWE) June 2, 2021Wow... 💔— RheaRipley_WWE (@RheaRipley_WWE) June 2, 2021(आज मुझे ऐसा महसूस हो रहा है )And today it makes me feel 💔💔💔 https://t.co/1BvBKdbL8t— Seth Rollins (@WWERollins) June 2, 2021(कई टैलेंटिड लोगों का क्या बुरी तरह से मिसमैनेजमेंट हुआ)What a horrible mismanagement of some really talented people. Sucks.— Renee Paquette (@ReneePaquette) June 2, 2021We love you @RubyRiottWWE— Mercedes Varnado (@SashaBanksWWE) June 2, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!