WWE के अगले पीपीवी बैकलैश(Backlash) के शुरू होने में लगभग एक हफ्ता ही रह गया है इसलिए इस हफ्ते राॅ में WWE की ओर से कई सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। पिछले कुछ समय में रॉ में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं और अब जबकि, बैकलैश पीपीवी में ऐज vs रैंडी ऑर्टन के मैच को ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच के रूप में एडवर्टाइज किया जा रहा है इसलिए इस मैच से पहले रॉ में कुछ ऐसा करना होगा जिससे फैंस इस मैच के लिए उत्साहित हो जाए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन Backlash पीपीवी में हमेशा पुश देते हैं आपको बता दें, क्रिश्चियन इस हफ्ते राॅ के जरिए लंबे अर्से बाद WWE में वापसी करने वाले हैं और ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी का इस्तेमाल ऐज vs रैंडी ऑर्टन के मैच को बिल्ड करने के लिए किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते राॅ में देखने को मिल सकती है।5. क्रिश्चियन की WWE में वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन उनपर हमला करेंगेCHRISTIAN IS COMING NEXT WEEK ON RAW? Give my mans one more match pic.twitter.com/75yLFUGkum— . (@wwebankschick) June 3, 2020जैसा कि हमने आपको बताया कि क्रिश्चियन की इस हफ्ते WWE में वापसी होने वाली है जहां वह रॉ में आकर ऐज के साथ पीप शो को होस्ट करने वाले हैं। यह बात तो पक्की है कि पीप शो के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है और संभावना है कि रैंडी ऑर्टन इस दौरान आकर क्रिश्चियन पर हमला कर सकते हैं।WWE have announced that Edge will be on "The Peep Show" with Christian on Mondays RAWLa wwe a annoncé que EDGE sera sur "the Peep show" avec CHRISTIAN les lundis à raw pic.twitter.com/2UTmf1FTcE— FERNANDEZ🤩🤩🤩 MARIE JOSÉ 🤩🤩🤩 FRENCH (@mariejosedu42) June 5, 2020आपको बता दें, फैंस अभी भी क्रिश्चियन को काफी पसंद करते हैं और अगर उनपर रैंडी हमला करते हैं तो उन्हें फैंस की ओर से काफी नफरत झेलनी होगी। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि ऐज अपने दोस्त क्रिश्चियन पर हुए हमले का बदला किस प्रकार लेते हैं।