WWE का बड़ा पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और अब सभी की नजरें इस पीपीवी के ठीक एक दिन बाद होने वाले Raw के शो पर टिकी हुई है। अब जबकि, Survivor Series अब समाप्त हो चुका है, इस पीपीवी को लेकर अब तक साथ नजर आ रहे Raw सुपरस्टार्स के बीच इस हफ्ते Raw में दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है।ये भी पढ़ें: जॉन सीना ने WWE Survivor Series 2020 में रिटायर होने वाले द अंडरटेकर को भेजा दिल छू लेने वाला संदेशइसके अलावा इस हफ्ते Raw में कुछ ऐसी नई चीजें देखने को मिल सकती है जो फैंस को चौंका सकती है। साथ ही, इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को नया चैलेंजर मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 धमाकेदार चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है।5- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर पर हमला करेंगे 3 बड़े सुपरस्टार🧹🧹🧹🧹🧹#TeamRaw @AJStylesOrg @BraunStrowman @WWESheamus @SuperKingOfBros & @RealKeithLee pulls off the CLEAN SWEEP of #TeamSmackDown! #SurvivorSeries pic.twitter.com/j2973U0EYL— WWE (@WWE) November 23, 2020Survivor Series 2020 में टीम SmackDown को बुरी तरह हराने वाले मेंस टीम Raw में शामिल सुपरस्टार्स का शायद मानना है कि वह WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। संभावना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली और एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड बिग ओमोस इस हफ्ते Raw में द स्कॉटिश साइकोपैथ पर हमला कर उन्हें अपने इरादे जाहिर कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि द स्कॉटिश साइकोपैथ खुद को इस हमले से किस हद तक बचा सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020: 4 कारण क्यों इस पीपीवी को सालों तक याद रखा जाएगाइन सुपरस्टार्स के अलावा एजे स्टाइल्स भी मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप पिक्चर में आ सकते हैं और आपको बता दें, खुद ड्रू मैकइंटायर भी द फिनोमेनल वन के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। वहीं, पिछले कुछ हफ्तों में बेबीफेस होने के संकेत देने वाले शेमस एक बार फिर हील टर्न लेकर मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।