पिछले हफ्ते AEW डायनामाइट में जो कुछ भी हुआ उससे प्रो रेसलिंग की दुनिया हैरान रह गई थी और यह बात तो पक्की है कि WWE Raw के क्रिएटिव टीम के साथ विंस मैकमैहन ने भी इस चीज को नोटिस किया था। आपको बता दें, WCW लैजेंड स्टिंग ने पिछले हफ्ते AEW में डेब्यू करते हुए सभी को चौंका दिया था। इसके अलावा कैनी ओमेगा ने जॉन मोक्सली को हराकर नया AEW चैंपियन बनने के बाद इम्पैक्ट रेसलिंग में जाने की घोषणा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े मैच जो WWE WrestleMania 37 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकते हैं
इन दो बड़े सरप्राइज की वजह से प्रो रेसलिंग फैंस की निगाहें इस वक्त AEW पर जमी हुई है और यही कारण है कि WWE एक बार फिर सुर्खियों में आने के लिए इस हफ्ते अपने शोज के लिए कई सरप्राइज प्लान कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाले चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है।
5- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस होगी किडनैप?
पिछले हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन ने खुलासा किया था कि एलेक्सा ब्लिस, द फीन्ड की एकमात्र कमजोरी है। इसके बाद फीन्ड जब ऑर्टन पर हमला करने आए तो ऑर्टन ने ब्लिस को अपनी गोद में उठा लिया और इस वजह से फीन्ड कुछ नही कर पाएं। अब जबकि, फीन्ड की कमजोरी सबके सामने आ चुकी है, ऑर्टन इसका फायदा उठाकर इस हफ्ते WWE Raw में फीन्ड के साथ माइंड गेम खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE TLC 2020 पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल किये जा सकते हैं
संभावना है कि इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस को किडनैप कर फीन्ड को परेशान कर सकते हैं। इसके बाद यह देखना रोचक होगा कि द फीन्ड, एलेक्सा ब्लिस को ऑर्टन के चंगुल से छुड़ाने के लिए कौन सा कदम उठाते हैं।