वर्तमान समय में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए उन्हें एक ऐसे प्रतिदंद्वी की जरूरत है जो उन्हें टक्कर दे सके। WWE अगर अंडरडॉग स्टोरीलाइन शुरू करना चाहती है तो कंपनी के पास कई ऐसे ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन डेनियल ब्रायन के साथ द बिग डॉग का मुकाबला कराना उनकी असली परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जो असल जिंदगी में ब्रॉक लैसनर के दुश्मन रहे हैं
संभावना यह भी है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड आगे चलकर ड्रीम फ्यूड में तब्दील हो जाए और इस कारण WWE के व्यूअरशिप में इजाफा देखने को मिल सकता है। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अभी भी एक प्रतिदंद्वी की जरूरत है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों डेनियल ब्रायन को रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए।
5- डेनियल ब्रायन के साथ फ्यूड करके WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के हील कैरेक्टर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी
WWE ने रोमन रेंस को हील कैरेक्टर में ढालने का काफी शानदार काम किया है लेकिन अभी भी द बिग डॉग के हील कैरेक्टर पर काम करना अभी बाकी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं लेकिन इतिहास रचने के लिए रोमन को अभी भी WWE में काफी कुछ करना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनके भाई WWE में मैच लड़ चुके हैं
डेनियल ब्रायन के साथ फ्यूड करके रोमन रेंस को हील सुपरस्टार के रूप में बेहतर बनने में मदद मिल सकती है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने में निश्चय ही फैंस को काफी मजा आएगा। साथ ही, यह देखना भी रोचक होगा कि इस फ्यूड के दौरान मैच जीतने के लिए रोमन रेंस किस हद तक जाते हैं।
4- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के फ्यूड से जे उसो के हील कैरेक्टर को फायदा होगा
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के कजिन जे उसो भी हील टर्न लेकर उनके साथ आ गए थे। हालांकि, रोमन हील सुपरस्टार के रूप में काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन जे उसो को हील सुपरस्टार के रूप में अभी भी काफी काम करने की जरूरत है।
अगर रोमन का फ्यूड डेनियल ब्रायन जैसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के साथ होता है तो रोमन के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा। इस दौरान जे उसो, रोमन को मैच जिताने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और इस प्रकार जे उसो को अपने हील कैरेक्टर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
3- इस वक्त WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का फ्यूड कराना एकमात्र विकल्प है
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का मैच ड्रीम मैच साबित हो सकता है लेकिन सच्चाई यह भी है कि इस वक्त स्मैकडाउन में रोमन के प्रतिद्वंदी के लिए ब्रायन ही एकमात्र विकल्प मौजूद हैं। इस वक्त स्मैकडाउन में टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स की काफी कमी है और केविन ओवेंस, बिग ई जैसे सुपरस्टार्स के पास अभी इतना मोमेंटम नही है कि वह रोमन रेंस जैसे बड़े हील सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कर सके।
2- रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के WWE फ्यूड में कई रिमैच देखने को मिल सकते हैं
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का फ्यूड कराने के कई फायदे हैं। यह फ्यूड न केवल ड्रीम फ्यूड साबित हो सकता है और इसके अलावा WWE इस फ्यूड को रेसलमेनिया सीजन तक जारी रख सकती है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जे उसो हील टर्न लेकर रोमन के साथ आ चुके हैं और अगर रोमन का फ्यूड ब्रायन के साथ होता है तो जे उसो के उपस्थिति के कारण शायद ही मैच का क्लीन अंत हो।
यही कारण है कि इस फ्यूड के दौरान कई रिमैच देखने को मिल सकते हैं और WWE इस फ्यूड को रेसलमेनिया सीजन तक जारी रखकर इस दौरान दूसरे सुपरस्टार को रोमन के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में तैयार कर सकती है।
1- रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का फ्यूड देखने में WWE फैंस को काफी मजा आएगा
इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का फ्यूड फैंस के लिए किसी ड्रीम फ्यूड से कम नही होगा। यही कारण है कि WWE को इस फ्यूड को कराने पर जरूर विचार करना चाहिए। इसके अलावा रोमन काफी बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं और उनके प्रति फैंस के मन में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
इसके ठीक विपरीत डेनियल ब्रायन वर्तमान में सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस वक्त फैंस की ओर से उन्हें जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस पहले भी भिड़ चुके हैं लेकिन इस वक्त जैसी परिस्थितियां बनी हुई है उसे देखते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने में काफी मजा आएगा।