वर्तमान समय में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए उन्हें एक ऐसे प्रतिदंद्वी की जरूरत है जो उन्हें टक्कर दे सके। WWE अगर अंडरडॉग स्टोरीलाइन शुरू करना चाहती है तो कंपनी के पास कई ऐसे ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन डेनियल ब्रायन के साथ द बिग डॉग का मुकाबला कराना उनकी असली परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जो असल जिंदगी में ब्रॉक लैसनर के दुश्मन रहे हैं
संभावना यह भी है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड आगे चलकर ड्रीम फ्यूड में तब्दील हो जाए और इस कारण WWE के व्यूअरशिप में इजाफा देखने को मिल सकता है। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अभी भी एक प्रतिदंद्वी की जरूरत है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों डेनियल ब्रायन को रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए।
5- डेनियल ब्रायन के साथ फ्यूड करके WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के हील कैरेक्टर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी
WWE ने रोमन रेंस को हील कैरेक्टर में ढालने का काफी शानदार काम किया है लेकिन अभी भी द बिग डॉग के हील कैरेक्टर पर काम करना अभी बाकी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं लेकिन इतिहास रचने के लिए रोमन को अभी भी WWE में काफी कुछ करना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनके भाई WWE में मैच लड़ चुके हैं
डेनियल ब्रायन के साथ फ्यूड करके रोमन रेंस को हील सुपरस्टार के रूप में बेहतर बनने में मदद मिल सकती है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने में निश्चय ही फैंस को काफी मजा आएगा। साथ ही, यह देखना भी रोचक होगा कि इस फ्यूड के दौरान मैच जीतने के लिए रोमन रेंस किस हद तक जाते हैं।